Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

मैनपुरी में भीड़ देख खुश हुईं Mayawati, कहा- बसपा को मिलेंगे बेहतर परिणाम, जाने यह खास रिपोर्ट….

मैनपुरी में भीड़ देख खुश हुईं Mayawati, कहा- बसपा को मिलेंगे बेहतर परिणाम, जाने यह खास रिपोर्ट....

ब्यूरो रिपोर्ट:  बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि पार्टी अकेले ही दम पर चुनाव लड़ रही है। कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद के प्रत्याशी किसी को जिताने या हराने के लिए नहीं खुद जीतने के लिए मैदान में हैं। मैनपुरी में सपा और भाजपा दूसरे और तीसरे नंबर जा सकती हैं बसपा सुप्रीमो ने भीड़ देखकर कहा कि पूरा भरोसा है कि बसपा का परिणाम बेहतर होगा।

मैनपुरी में भीड़ देख खुश हुईं Mayawati, कहा- बसपा को मिलेंगे बेहतर परिणाम, जाने यह खास रिपोर्ट....

मैनपुरी में भीड़ देख खुश हुईं Mayawati

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती (Mayawati) ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण केंद्र और राज्य से हाथ धोना पड़ा। कथनी और करनी में भी अंतर होता है। भाजपा केंद्र में वापस नहीं आएगी। भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी-नाटकबाजी काम में आने वाली नहीं है मायावती ने बताया कि बसपा घोषणा पत्र इसीलिए जारी नहीं करती हैं, क्योंकि बसपा करके दिखाने में विश्वास रखती है। चार बार बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में कार्य करके दिखाए हैं, जिनकी नकल दूसरी पार्टी करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *