ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के अपमान पर कांग्रेस और भाजपा दोनों की नीतियां एक जैसी हैं। मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका राजनीतिक उतावलापन और स्वार्थी दृष्टिकोण केवल छलावा है, जो समाज के दबे-कुचले वर्गों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।
Mayawati ने कांग्रेस व भाजपा को घेरा
मायावती (Mayawati) ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल समाज के सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाने में नाकाम रहे हैं, और उनका कहना था कि इन दोनों दलों ने कभी भी बाबासाहेब अंबेडकर के योगदान को समझने और उन्हें सम्मान देने की कोशिश नहीं की। मायावती ने एक्स पर टवीट कर कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश है हालाकिं उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा वार करने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति है।
उन्होंने भाजपा को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से यह साफ हो गया है कि भाजपा भी बाबा साहेब के प्रति अपनी कथनी और करनी में अंतर रखती है। मायावती (Mayawati) ने कहा कि इस तरह के बयान से केवल डॉ. अंबेडकर के विचारों का अपमान होता है और समाज में विभाजन को बढ़ावा मिलता है। दरअसल आपको बता दे कि बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।
यह भी पढ़ेः Kannauj में हरदोई की पुलिस टीम पर हमला, पुलिस टीम ने भाग कर बचाई अपनी जान…
मायावती (Mayawati) ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस और भाजपा दोनों को एक ही थैली के चट्टे-बट्टे करार दिया, और उनके असली उद्देश्य को सत्ता में बने रहना बताया, न कि समाज के लिए किसी वास्तविक बदलाव की कोशिश करना।