ब्यूरो रिपोर्ट: लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. वह प्रत्येक मैच में अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में किया। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन खर्च किए और तीन विकेट हासिल किए। उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने 28 रन से जीत हासिल की। इसी के साथ मयंक (Mayank Yadav) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया।
IPL के 17वें सीजन का 15वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक की 80 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 181 रन बनाए और आरसीबी को 182 रन का लक्ष्य थमाया। इसके जवाब में फाफ डुप्लेसिस की टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस टूर्नामेंट में यह लखनऊ की तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि आरसीबी को इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शिकस्त मिली थी।
RCB के खिलाफ 3 विकेट लेकर Mayank Yadav ने बनाया रिकॉर्ड
(Mayank Yadav) ने लखनऊ के खिलाफ 3 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब अपने पहले दो मैचों में से प्रत्येक में तीन या अधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 6.75 के इकॉनमी रेट से सिर्फ 27 रन खर्च किए थे। दिल्ली के इस गेंदबाज ने इसी के साथ लसिथ मलिंगा और जोफ्रा ऑर्चर जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह कारनामा लसिथ मलिंगा, अमित सिंह, मयंक मार्कंडेय, केवन कूपर और जोफ्रा ऑर्चर ने किया है।
इन गेंदबाजों ने अपने आईपीएल करियर के शुरुआती दो मुकाबलों में से प्रत्येक में तीन या उससे अधिक विकेट हासिल किए। मयंक (Mayank Yadav) ने मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। दरअसल, पंजाब के खिलाफ मैच में मयंक ने 155.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
वहीं, बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। यह इस सीजन अब तक की सबसे तेज गेंद है। वह उमरान मलिक के बाद 156 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं, ओवरऑल इस लीग में वह ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज हैं।