ब्यूरो रिपोर्ट: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। नेशनल कॉफ्रेंस गठबंधन राज्य में सरकार बनाने जा रही है। बता दें प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुआ है। बीजेपी (BJP) ने चुनाव में कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया था। हालांकि बीजेपी (BJP) का एक भी मुस्लिम उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सका। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं।
BJP के कई मुस्लिम उम्मीदवारों की जमानत जब्त
90 विधानसभा सीटों में से 84 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन राज्य में सरकार बनाती दिख रही है, चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, एनसी 39 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि तीन सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी (BJP) 27 सीटों पर दर्ज कर चुकी है, वहीं, दो सीटों पर पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया था।
यह भी पढ़ें: शामली में किसानों के धरने पर Jayant ने दिलाया भरोसा, कही ये बड़ी बात…
हालांकि, बीजेपी (BJP) के एक भी मुस्लिम उम्मीदर को जीत नसीब नहीं हुई है। सभी मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन खराब रहा। बीजेपी ने सैयद शौकत गयूर अंद्राबी को टिकट दिया था। वो बुरी तरह हार गए हैं। शौकत आठवें नंबर पर रहे। उन्हें सिर्फ 957 वोट ही मिले।