पानीपत/रोहतक : विवादों से गहरा नाता रखते भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के नेता Manish Grover ने हाल ही में एक और कांड कर डाला। आरोप है कि पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के समर्थकों ने अंग्रेजी के एक दैनिक समाचार पत्र के सीनियर जर्नलिस्ट सुनील रहाड़ और उनके सहयोगी फोटो जर्नलिस्ट मनोज ढाका को काट देने की धमकी दी है। जहां तक धमकी के पीछे की वजह की बात है, एक आर्टिकल में नेता के लिए एक ऐसा शब्द छपा था, जो इनकी छवि को दर्शाता है। जानें क्या पूरा मामला…
बता दें कि हाल ही में 27 जुलाई को रोहतक के भाजपा नेता मनीष ग्रोवर ने इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद वह अपने इस फैसले से पलट भी गए थे। इसी बात को लेकर एक अंग्रेजी दैनिक की टीम ग्रोवर का इंटरव्यू करने गई थी। जर्नलिस्ट सुनील रहाड़ और फोटो जर्नलिस्ट मनोज ढाका को इंटरव्यू से इसलिए मना कर दिया गया कि इससे पहले जनरल खबर में ‘टैंटेड’ शब्द लिखे जाने के बाद यह बात मनीष ग्रोवर को रास नहीं आई। इसके बाद उन्होंने, उनके मृदुभाषी बेटे हनी ग्रोवर ने और समर्थकों ने कड़ी आपत्ति जताई।
इस घटना के भुक्तभोगी पत्रकार साथियों का कहना है कि फोन कॉल पर समय ले लेने के बाद मनीष ग्रोवर ने उन्हें अपने घर बुलाया था। जैसे ही दोनों साथी मनीष ग्रोवर के घर पहुंचे, वहां मनीष के बेटे हनी ग्रोवर से इंट्रोडक्शन हुआ। इसके तुरंत बाद हनी ने पूछा, ‘तुमने मेरे पिता को ‘टैण्टेड’ कैसे लिख दिया और किसके कहने पर लिखा?’ इस बात प कुछ देर गर्मागर्मी के बाद मनीष ग्रोवर भी आए तो उन्होंने भी वही शिकायत की। उन्होंने कहा कि आपने खबर में लिखा है कि पार्टी प्रभारी विप्लव देव को उनकी गलत रिपोर्ट भेज दी, उसका क्या सबूत है आपके पास? इनबातों के चलते इंटरव्यू देने से मनीष ने मना कर दिया। ‘टैण्टेड’ लिखे जाने पर उन्हें समझाने की कोशिश की ही जा रही थी कि बात नहीं बनी। इसके बाद वहां से निकले तो मनीष के कुछ समर्थक पीछे आ गए और गाली-गलौज करने लग गए। यह कहकर स्कूटर पकड़कर खींचने लग गए कि वो कौन सा पत्रकार है, जिसमे वो खबर लिखी है। उसको हम काट देंगे यहीं रोड पर।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने हुड्डा को लेकर कही थी ये बात
अब समस्त हरियाणा के पत्रकारों इस घटना की घोर निंदा की है और पूर्व मंत्री को 24 घंटे के अंदर माफी मांगने की बात कही है। इसी के साथ इस मुद्दे में कानूनी सलाह लेकर आगे के कार्रवाई की बात भी कही गई है। दूसरी ओर जहां तक टैण्टेड शब्द लिखे जाने की बात है, इसका मतलब ख़राब, दूषित या बिगड़ा हुआ होता है। यह शब्द मनीष ग्रोवर के लिए गलत भी नहीं है, क्योंकि उनका रिकॉर्ड ऐसा ही है। पिछले चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में क्रिमिनल चार्जेज का जिक्र उन्होंने खुद ही किया हुआ है।
अब मनीष ग्रोवर को टैण्टेड इसलिए लिखा, क्योंकि पिछले चुनाव में उन पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा। कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मंत्री और एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर मुकदमा भी दर्ज़ हुआ। एक पूर्व सांसद ने रोहतक छोटू राम चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के हाथ काटने की जब धमकी दी, तब ग्रोवर भी उनके साथ ही खड़े थे। दो तीन हिस्ट्रीशीटर और पूर्व गैंगस्टर मनीष ग्रोवर के साथ घूमते दिखाई देते रहे हैं। यह एक आम चर्चा है और स्टेज पर भी कभी-कभार दिखाई दे जाते हैं।
इस ओछी हरकत के लिए मांग चुके माफी
इसके अलावा इस बात को भी कोई नहीं भूल सकता कि लगभग तीन साल पहले मनीष ग्रोवर ने किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को अश्लील इशारे किए थे। वाकया 13 जुलाई 2021 को हिसार में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में हुए कार्यक्रम का था। उसमें पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और हांसी से भाजपा विधायक विनोद भ्याणा पहुंचे तो किसानों ने काले झंडे दिखाए थे। उसी दौरान विनोद भ्याणा और एक अन्य नेता पर आंदोलनकारी महिला किसानों की तरफ अश्लील इशारे करने का आरोप लगा। किसानों की एक पंचायत भ्याणा ने माफी मांगी और कहा कि यह घटिया हरकत उन्होंने नहीं, बल्कि उनके साथ मौजूद पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने की थी। इसके बाद किसानों ने कई दिन तक मनीष ग्रोवर के आवास का घेराव करके रखा। नाराज लोगों का कहना था कि उसे उसकी गलती का अहसास कराएंगे। फिर 17 जुलाई 2021 को मनीष ग्रोवर ने माफी भी मांग ली थी। हिसार में हुई घटना पर सफाई देते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा था, ‘मेरे घर में भी बहू-बेटियां हैं। मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता और फिर भी किसी को ऐसा लगा है तो उसके लिए मुझे खेद है’।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें