बागपत (Baghpat) (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (Baghpat) से है, जहां बागपत (Baghpat) के मलकपुर शुगर मिल में केमिकल टैंक में सफाई के दौरान एक कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई है, जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया है और कर्मचारी के शव को मिल गेट पर रखकर धरने पर बैठ गए हैं ।
Baghpat के मलकपुर शुगर मिल मे कर्मचारी की मौत
धरने पर बैठे परिजन मिल अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं ।आरोप है कि बिना सेफ्टी किट के ही मिल प्रशासन ने दोनों कर्मचारियों को केमिकल टैंक में उतार दिया। दोनों कर्मचारी सगे भाई थे जिनमें से एक की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका बागपत (Baghpat) के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मृतक कर्मचारी का नाम अनुज बताया जा रहा है जो बरवाला गांव का रहने वाला बीती देर रात अपने सगे भाई राहुल के साथ शुगर मिल का केमिकल टैंक साफ करने के लिए उसमें अंदर गया । लेकिन टैंक में गैस होने के कारण दम घुटने से बेहोश हो गए।जिन्हें टैंक काटकर अंदर से बाहर निकल गया।
जिसमें अनुज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,वहीं दूसरे भाई राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकरी जब परिजनों को लगी तो परिजनों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया है और मृतक युवक की बॉडी बर्फ पर रखकर धरना शुरू कर दिया है। मिल अधिकारी पर कार्रवाई की मांग और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण और परिजन धरने पर बैठ गए हैं।