Posted inखबर / बॉलीवुड

‘द केरल स्‍टोरी’ के मेकर्स ने Ada Sharma की नई फिल्‍म ‘बस्‍तर’ का टीजर किया रिलीज..   

'द केरल स्‍टोरी' के मेकर्स ने Ada Sharma की नई फिल्‍म 'बस्‍तर' का टीजर किया रिलीज..   

ब्यूरो रिपोर्ट:  साल 2023 में विवादित फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ से सुर्ख‍ियां बटोरने वाली अदा शर्मा (Ada Sharma), सुदीप्‍तो सेन और विपुल शाह की तिकड़ी फिर से लौट आई है। उनकी फिल्‍म ‘बस्‍तर’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन हैं, जबकि विपुल शाह इसके क्रिएटिव डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर हैं। 1 मिनट और 15 सेकेंड के ट्रेलर को देखकर इतना तो साफ है कि मेकर्स एक बार फिर अपनी फिल्‍म से राजनीतिक विवाद छेड़ने की तैयारी में हैं।

'द केरल स्‍टोरी' के मेकर्स ने Ada Sharma की नई फिल्‍म 'बस्‍तर' का टीजर किया रिलीज..   

ऐसा इसलिए कि टीजर में अदा शर्मा (Ada Sharma) का किरदार नक्‍सल‍ियों के बहाने दिल्‍ली स्‍थ‍ित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को नक्‍सलियों का हमदर्द बताता है और वामपंथ‍ियों को सड़क पर गोली मारने की बात करता है। टीजर की शुरुआत एक आईपीएस अध‍िकारी नीरजा माधवन के किरदार से होती है, जो अदा शर्मा निभा रही हैं।

Ada Sharma की नई फिल्‍म ‘बस्‍तर’ का टीजर रिलीज

इसके बाद करीब 1 मिनट के मोनोलॉग में वह हर कीमत पर नक्सलियों के खिलाफ जाने और जड़ से उखाड़ने की बात करती हैं। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्‍म सच्ची घटना पर आधारित है। साथ ही टीजर की शुरुआत से पहले ही वह यह भी घोषणा करते हैं कि यह फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ के बहादुर फिल्‍मेकर्स की पेशकश है।

'द केरल स्‍टोरी' के मेकर्स ने Ada Sharma की नई फिल्‍म 'बस्‍तर' का टीजर किया रिलीज..   

JNU को बताया नक्‍स‍लियों का हमदर्द

टीजर वीडियो में अदा शर्मा (Ada Sharma) एक सैनिक के लुक में हैं। वह कहती हैं, पाकिस्तान के साथ 4 युद्धों में हमारे 8738 जवान शाहिद हुए हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15000 जवानों की हत्या की है । बस्‍तर में हमारे 76 जवानों को नक्‍सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था। और तब इसका जश्‍न मनाया गया JNU में। सोचिए, हमारे देश की इतनी प्रतिष्‍ठ‍ित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत का जश्‍न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच?

'द केरल स्‍टोरी' के मेकर्स ने Ada Sharma की नई फिल्‍म 'बस्‍तर' का टीजर किया रिलीज..   

बस्‍तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्‍सली और उनका साथ दे रहे हैं, बड़े शहरों में बैठे वामपंथी उदारवादी झूठे बुद्धिजीवी। अदा शर्मा (Ada Sharma) का यह किरदार यही नहीं रुकता। वह आगे कहती हैं, ‘वामपंथ‍ियों को सड़क पर खड़ाकर सरेआम गोली मार दूंगी। चढ़ा देना फांसी पर। मैं नीरजा माधवन नक्‍सल के ख‍िलाफ युद्ध में खड़ी हूं। जय हिंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *