ब्यूरो रिपोर्टः सपा संस्था पक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव(Aparna Yadav) पिछले कई दिनों से बड़े बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। सबसे पहले वह बीजेपी के राष्ट्रीबय महासचिव सुनील बंसल से मिलने दिल्ली पहुंची। इसके बाद उन्हों ने मुख्यबमंत्री योगी आदित्य नाथ और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यंक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की।
Aparna Yadav के मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा हुई
यूपी के राजनीतिक गलियारे में इन मुलाकातों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। अभी यूपी की 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने उम्मीओदवारों का एलान नहीं किया है। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी अपर्णा यादव(Aparna Yadav) को मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ उतार सकती है। अपर्णा की जेठानी डिंपल यादव ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से मैनपुरी की सांसद हैं। इस बार फिर सपा ने उनको अपना प्रत्यातशी बनाया है। अपर्णा यादव(Aparna Yadav) बीजेपी के बड़े नेताओं से इन मुलाकातों को महज शिष्टाहचार भेंट बता रही हैं।
सीएम योगी से मुलाकात के वक्तक उनके भाई अमन बिष्टा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा मुखिया और जेठ अखिलेश यादव से बगावत करके बीजेपी का दामन थामा था। इसके बाद से उन्हें अब तक पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है। विधानसभा में किसी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने का अनुमान भी धरा रह गया और उन्हें चुनाव नहीं लड़ाया गया। अब लोकसभा चुनाव को लेकर फिर उन्हें टिकट देने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
इस बीच, अपर्णा यादव(Aparna Yadav) की राजनीतिक सक्रियता पर उनकी जेठानी डिंपल यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। डिंपल इस समय चुनाव के चलते मैनपुरी में व्यरस्ती हैं। मीडिया से बातचीत में जब उनसे अपर्णा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंसने कहा अपर्णा यादव पहले भी बीजेपी के नेताओं से मिली हैं और अब भी मिल रही हैं। इसमें कोई रोक टोक नहीं है क्योंीकि कोई किसी से भी मुलाकात कर सकता है। मुझे लगता है कि मैनपुरी में सपा बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। हमें लोगों का प्यानर और साथ मिल रहा है।