Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Lok Sabha Elections मतदान के चंद घंटे पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख की कार से एक लाख रुपये बरामद, केस दर्ज….

Lok Sabha Elections मतदान के चंद घंटे पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख की कार से एक लाख रुपये बरामद, केस दर्ज….

ब्यूरो रिपोर्ट:  लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मतदान से चंद घंटे पहले टांडा नगर में पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख से एक लाख रुपए नकद बरामद किया है। सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के काफी करीबी माने जाने वाले पूर्व प्रमुख विनोद उर्फ लवकुश वर्मा को शुक्रवार देर शाम कश्मीरिया चौराहे पर टांडा कोतवाली और अलीगंज थाना पुलिस ने उड़न दस्ता टीम के कहने पर रोका।

Lok Sabha Elections मतदान के चंद घंटे पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख की कार से एक लाख रुपये बरामद, केस दर्ज….

Lok Sabha Elections

(Lok Sabha Elections) उनके चार पहिया वाहन से एक लाख रुपए नकद मिला। एसओ अलीगंज गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि उड़न दस्ता टीम ने राशि जब्त कर मामला दर्ज कराया है। आयकर विभाग की टीम इसकी जांच करेगी। उधर टांडा पुलिस ने देर रात एक महिला के खिलाफ अवैध प्रचार सामग्री वितरण में केस दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *