ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल चुका है। कहीं पर तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई है तो कहीं पर इतनी अधिक बारिश (Rain) हो गई है कि लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है। बता दे कि मौसम विभाग भी मॉनसून के इस रूप को देखकर हैरान है। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल झमाझम बरस रहे हैं।
Rain ,आज कैसा रहेगा अपने शहर का हाल जानिए
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में सूरज चमक रहा है। जिसके कारण राजधानी 1 बार फिर से उमस व गर्मी से उबलने लगी है। जिसकी वजह से दिल्ली के तापमान में भी इजाफा हुआ है। हालांकि 5 अक्टूबर से राजधानी का मौसम फिर से बदल सकता है। दरअसल मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3-4 दिनों तक दिल्ली में बारिश (Rain) होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। बता दे कि विभाग के मुताबित राजधानी दिल्ली में फिर से आने वाले पांच अक्टूबर के बाद बादल छाने की उम्मीद है।
जो कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं। उत्तर प्रदेश या हो बिहार दोनों ही राज्यों का हाल 1 सा बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के इलाकों में झमाझम बारिश (Rain) हो रही है। जिसकी वजह से कई जगहों पर पानी भरने की भी समस्या आ गई है। वहीं झमाझम हो रही बरसात की वजह से कई नदियां भी उफान पर हैं। दरअसल मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी यूपी के इलाकों में फिर से बारिश (Rain) देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: SP ने दिया प्रत्याशियों को तैयारी के संकेत, अगले महीने हो सकती है नामों की घोषणा…
वहीं बिहार में भी आज बादल छाए रहेंगे, और कुछ यूपी के इलाकों में हल्की बारिश (Rain) भी बरस सकती हैं। बादलों के बरसने से मौसम काफी सुहावना हो जाएगा।