Posted inAbout us / खबर / बॉलीवुड / मनोरंजन / होम

स्काई फोर्स’ बनी Akshay Kumar के लिए संजीवनी, 3 दिन में बनी 50 करोड़ी,

स्काई फोर्स' बनी Akshay Kumar के लिए संजीवनी, 3 दिन में बनी 50 करोड़ी,

ब्यूरो रिपोर्ट… अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आखिरी हिट फिल्म सूर्यवंशी साल 2021 में आई थी. अब स्काई फोर्स उनके करियर में पड़े हिट के सूखे को दूर कर सकती है.जानें 3 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनअक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स को गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले 24 जनवरी को रिलीज किया गया.

फिल्म को मेकर्स ने काफी उम्मीदों से 26 जनवरी के मौके पर थिएटर्स में उतारा और अब वो उम्मीदें पूरी होती दिख रही हैं.एक लंबे समय बाद अक्षय कुमार की कोई फिल्म सिनेमाहॉल में रिलीज हुई है जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

 

Akshay Kumar की स्काई फोर्स जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

स्काई फोर्स' बनी Akshay Kumar के लिए संजीवनी, 3 दिन में बनी 50 करोड़ी,

फिल्म ने मिशन मंगल और सूर्यवंशी जैसी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में जगह भी पा ली है.स्काई फोर्स को रिलीज हुए आज तीसरा दिन है और फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

 

स्काई फोर्स' बनी Akshay Kumar के लिए संजीवनी, 3 दिन में बनी 50 करोड़ी,

 

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने स्काई फोर्स के कलेक्शन से जुड़े दो दिनों का ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 26.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए करीब 42 करोड़ कमाए हैं.

वहीं सैक्निल्क पर 3:45 तक फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के जो आंकड़े बताए गए हैं उसके मुताबिक ये अभी तक 12.06 करोड़ रुपये कमा चुकी है. और टोटल कलेक्शन 53.66 करोड़ हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

स्काई फोर्स' बनी Akshay Kumar के लिए संजीवनी, 3 दिन में बनी 50 करोड़ी,

 

2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी स्काई फोर्स

बॉलीवुड के लिए 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. कंगना रनौत की इमरजेंसी से लेकर अमन देवगन राशा थडानी की आजाद तक कोई भी फिल्म कुछ खास कमान नहीं कर पाई. दोनों फिल्म 17 जनवरी को रिलीज की गई थीं.

जहां कंगना की फिल्म अभी तक 17 करोड़ तो आजाद 7 करोड़ के आसपास ही कमाई कर पाई हैं. ऐसे में स्काई फोर्स 3 दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर इस साल की बॉलीवुड की पहली हिट फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है

 

स्काई फोर्स' बनी Akshay Kumar के लिए संजीवनी, 3 दिन में बनी 50 करोड़ी,

.
स्काई फोर्स का बजट और स्टार कास्ट

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के डायरेक्शन में बनी स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपए के करीब है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया फिल्म में के अलावा सारा अली खान और डायना पेंटी भी फिल्म में अहम रोल अदा करती नजर आई हैं.

स्काई फोर्स' बनी Akshay Kumar के लिए संजीवनी, 3 दिन में बनी 50 करोड़ी,

ये भी पढ़ें ….कब और कहां खेला जाएगा India-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20,

ये भी पढ़ें ….कब और कहां खेला जाएगा India-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20,

स्काई फोर्स' बनी Akshay Kumar के लिए संजीवनी, 3 दिन में बनी 50 करोड़ी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *