Posted inदेश

Life Imprisonment : 8 से 12 साल की 6 बच्चियों के साथ Head Master ने किया था गलत काम; अब मरते दम तक रहेगा Jail में

Life Imprisonment : 8 से 12 साल की 6 बच्चियों के साथ Head Master ने किया था गलत काम; अब मरते दम तक रहेगा Jail में

डूंगरपुर : राजस्थान के डूंगरपुर में दुराचार पीड़ित बच्चियों को बीते दिन कोर्ट से इंसाफ मिला है। स्पैशल पॉक्सो कोर्ट ने सरकारी स्कूल के एक मुख्याध्यापक (Head Master) को मरते दम तक कैद (Life Imprisonment) और जुर्माने की सजा सुनाई है। मामला स्कूल की 8 से 12 साल की उम्र की 6 बच्चियों के साथ दुष्कर्म का है। दोषी इतना हैवान था कि अपनी हवस के लिए न सिर्फ स्कूल टाइम में बालिकाओं को यहां-वहां कमरों में ले जाकर उनके साथ गलत काम करता था, बल्कि छुट्टी के बाद अपने घर भी ले जाता था। इतना ही नहीं कभी-कभी तो छुट्टी के दिन भी स्कूल में बुला लेता था।

ऐसे फूटा था दुराचारी शिक्षक के पाप का घड़ा

बता दें कि यह मामला 31 मई 2023 को डूंगरपुर के सदर थाने में दर्ज हुआ था। इस बारे में सरकारी वकील योगेश जोशी ने बताया कि यहां के एक सरकारी स्कूल, जिसमें 8 से 12 साल की बच्चियां पढ़ती हैं, का हैड मास्टर रमेशचंद्र कटारा (पास के गांव ददोदिया का रहने वाला) बच्चियों के साथ गलत काम करता था। एक दिन एक बच्ची ने गुप्तांग पर चोट लगने और पेट में दर्द होने की शिकायत की तो परिवारजनों के पूछने पर उसने बताया कि उसके साथ स्कूल के हैड मास्टर ने जबरदस्ती की है।

यह भी पढ़ें : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के भाई अयाजुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्यों

छुट्टी के दिन बुला लेता था स्कूल में

इसके बाद विवाद खड़ा हुआ तो एक-एक करके इस घटिया की पीड़ित 6 लड़कियां सामने आई। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक बच्चियों ने अपने-अपने माता-पिता को बताया कि हैड मास्टर बच्चियों को खेलने के बहाने बुलाकर कभी किसी तो कभी किसी खाली कमरे में ले जाकर उनके कपड़े उतारकर उनके साथ गंदी हरकत करता था। कटारा कभी-कभार बच्चियों को अपने घर भी ले जाता था। कई बार तो छुट्टी के दिन भी बच्चियों को स्कूल बुला लेता था।

इन शिकायतों के सामने आने के बाद पोक्सो एक्ट के तहत आपराधिक केस दर्ज करते हुए पुलिस ने सबूत जुटाए और कोर्ट में चालान पेश किया। अब लगभग एक साल बाद शुक्रवार को पोक्सो की स्पैशल कोर्ट ने 55 वर्षीय हैड मास्टर रमेशचंद्र कटारा को दोषी मानते हुए मरते दम तक कैद और 3.14 लाख रुपए जुर्माने की सजा का हुक्म सुनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *