Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

Shamli में तेंदुए की दस्तक से दहशत, खेत पर काम कर रहे युवक पर जानलेवा हमला…

Shamli में तेंदुए की दस्तक से दहशत, खेत पर काम कर रहे युवक पर जानलेवा हमला...

शामली (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक से दहशत का माहौल है। जहा खेत पर कार्य कर रहे एक किसान के नौकर पर जंगल से अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तेंदुए के हमले के दौरान चीख पुकार होने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मोके की तरफ दोड़े तो तेंदुआ जंगल के रास्ते फरार हो गया। वही घायल व्यक्ति को उपचार के लिए शामली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Shamli में तेंदुए की दस्तक से दहशत

 

Shamli में तेंदुए की दस्तक से दहशत, खेत पर काम कर रहे युवक पर जानलेवा हमला...

 

जहा चिकित्सकों ने घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। आपको बता दे कि पूरा मामला शामली (Shamli) के कांधला थाना क्षेत्र के गांव डांग रोल का है। जहां पर किसान अशोक कुमार का नौकर झारखंड निवासी नौकर धर्मउ सुबह खेत परकार्य करने के लिए गया था। बताया जाता है कि जब वह खेत पर कार्य कर रहा था तभी कहीं से एक तेंदुआ अचानक आ धमका जिसे देखते ही युवक के होश उड़ गए। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक तेंदूए ने उसपर जानलेवा हमला करते हुए उसकी गर्दन पकड़ ली।

 

Shamli में तेंदुए की दस्तक से दहशत, खेत पर काम कर रहे युवक पर जानलेवा हमला...

 

और युवक को घसीट कर ले जाने लगा। जिस पर युवक ने शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग लाठी डंडे लेकर तेंदुए की तरफ दौड़े तो वह युवक को मरणासन्न हालत में छोड़कर जंगल में भाग गया। जिसके बाद घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया और घटना की सूचना के वन विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शामली (Shamli) पुलिस व वन विभाग के आला अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहाँ वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए की तलाश में घंटे तक जंगलों की खाक छानी।

 

यह भी पढ़ेः इन Yogasanas का अभ्यास सर्दियों में सोने से पहले करें, नहीं लगेगी सर्दी…

 

Shamli में तेंदुए की दस्तक से दहशत, खेत पर काम कर रहे युवक पर जानलेवा हमला...

 

लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हमला करने वाला तेंदुआ एक नर तेंदुआ है। जोकि अब आदमखोर हो चुका है। जिसके चलते गांव वालों से अपील की गई है कि अब तक वन विभाग की टीम तेंदुए को ना पकड़ ले तब तक खेत मे कार्य करने के लिए कोई भी किसान अकेला न जाए। और तेंदू को देखते ही तत्काल वन विभाग को सूचित करें। वही तेंदुए के हमले के बाद से ही से शामली (Shamli) क्षेत्र के लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *