WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Sudhir Kumar Yadav के नाम अंतिम पैगाम: पत्नी ने पार्थिव शरीर के पास रखा खत,

ब्यूरो रिपोर्ट… कोस्टगार्ड पायलट सुधीर कुमार यादव (Sudhir Kumar Yadav) का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो हर किसी का आंख नम हो गईं। जज पत्नी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक हसन रूमी समेत अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोस्टगार्ड पायलट सुधीर कुमार यादव (Sudhir Kumar Yadav) का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर मंगलवार को श्यामनगर स्थित घर पहुंचा तो लोगों के आंसू बह निकले। जज पत्नी आवृत्ति नैथानी ने एक पत्र पार्थिव शरीर के पास रखते हुए श्रद्धाजंलि दी। कहा कि प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना।

 

कोई फॉल्ट हो गया हो तो माफ कर देना। वी प्राउड ऑफ यू सुधीर। पति-पत्नी के बीच इस अनूठे विश्वास, प्रेम और समर्पण को देख सभी स्तब्ध हो गए।गुजरात के पोरबंदर में रविवार को इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में रामपुरम श्यामनगर निवासी कोस्टगार्ड पायलट सुधीर कुमार यादव 30 समेत तीन लोग बलिदान हो गए थे।

Sudhir Kumar Yadav के नाम अंतिम पैगाम: पत्नी ने पार्थिव शरीर के पास रखा खत,

मंगलवार दोपहर सहकर्मी एंबुलेंस में सुधीर कुमार यादव (Sudhir Kumar Yadav) का पार्थिव शरीर लेकर दोपहर 1:40 बजे घर पहुंचे। अंतिम दर्शन के लिए महिलाएं घर की छतों पर घंटों डटीं रहीं। वहीं, इलाके की गलियों में भीड़भाड़ रहीं।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह, एडीएम सिटी राजेश कुमार, पार्षद निर्देश सिंह चौहान, सपा नेता फतेह बहादुर सिंह, वरुण यादव, संजय यादव आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Sudhir Kumar Yadav के नाम अंतिम पैगाम: पत्नी ने पार्थिव शरीर के पास रखा खत,

यह भी पढ़ेः Shamli में बीच चौराहे पर आग का गोला बनी स्कूल वैन, मच गया हड़कंप…

इसके बाद पार्थिव शरीर को सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल में मोर्चरी में रखने के लिए ले जाया गया। वहां से बुधवार सुबह सात बजे कानपुर देहात स्थित पैतृक गांव शिवली हरकिशनपुर ले जाया जाएगा। वहां पर अंतिम दर्शन के बाद बिठूर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। इस दौरान दिल्ली से आए सुधीर कुमार यादव (Sudhir Kumar Yadav) के ससुरालीजनों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top