ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किसानो (Kisan news) को एक बड़ा तोहफा दिया हैं। जिसमे किसानो के लिए सरकार कई बड़ी घोषणाए की हैं। बता दे की विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान योगी सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया गया। जिसमे सरकार ने किसानो के लिए बिजली बिल से लेकर गन्ना भुगतान के प्रावधानों को लेकर घोषणाएं की हैं। दरअसल 4 दिनों तक चले यूपी विधानसभा सत्र के दौरान किसानो के मुद्दे को लेकर काफी चर्चा हुई थी। लेकिन योगी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया।
Kisan news किसानों को ये मिला लाभ
जिसमे 26 हजार 760 करोड़ अनुपूरक बजट पेश करके, किसानों के लिए योगी सरकार ने खजाना खोल दिया हैं। इस बजट में किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 900 करोड़ रुपए तो गन्ना बकाया के भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। बताया जा रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष के बजट में प्रदेश सरकार ने किसानों के बिजली बिल में 100 फीसदी माफी के मद में कुछ धन आवंटन किया था। लेकिन अब इस अनुपूरक बजट के माध्यम से शेष धनराशि प्रदेश सरकार देगी। सरकार सब्सिडी के रूप में यह धनराशि पावर कारपोरेशन को देने जा रही हैं।
Kisan news: जिससे किसानों को सिंचाई के लिए नलकूप कनेक्शन पर मुफ्त बिजली के वादे को पूरा करने के लिए एक अप्रैल 2023 के बाद का बिल माफ करने की घोषणा बजट में सरकार द्वारा हुई है, बता दे की इसके लिए वित्तीय प्रावधान भी है। वर्तमान में चल रही ओटीएस योजना भी इस वित्तीय वर्ष के पहले के बिल पर लागू की गई है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार की इस घोषणा के बाद किसानो को बड़ी राहत मिलने जा रही हैं।
जिसका चुनाव के दौरान भी भाजपा फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगी। ऐसे में देखना यही होगा की सरकार द्वारा किसानो के लिए की गई इस घोषणा के बाद क्या किसानो की नाराजगी को सरकार दूर करने में कामयाब हो पाएगी। (Kisan news)