WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

शादी करने को राजी हो गए थे किंग Shahrukh Khan,रात 11 बजे फोन पर किया प्रपोज

ब्यूरो रिपोर्ट….. बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तारीफ हमेशा उनके चाहने वाले करते हैं। कई लोग ये बता चुके हैं कि एक्टर एक बेहतरीन होस्ट हैं। इसके अलावा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) टेक्नोलॉजी के भी बहुत बड़े दीवाने हैं। वो भी ऐसे कि अगर उन्हें कोई उनकी मन पसंद चीज गिफ्ट करता है तो वो उससे शादी करने के लिए राजी हो जाते हैं।

जानिए क्या है ये किस्सा।शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक्टर का ह्यूमर बहुत ही अच्छा है। उनकी दोस्ती के चर्चे पूरे बी टाउन में होते हैं। वैसे तो किंग खान अपनी पत्नी गौरी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं लेकिन एक और चीज है जिसे देखकर शाह रुख खान अपना दिल हार बैठे।

शादी करने को राजी हो गए थे किंग Shahrukh Khan,रात 11 बजे फोन पर किया प्रपोज

लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ये मोहब्बत इतनी बढ़ गई थी कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने रितेश को शादी का प्रपोजल दिया था। जी हां, सालों पहले किंग खान ने खुशी-खुशी में रितेश को शादी करने का प्रपोजल दे दिया था। हालांकि इसकी वजह जानकर आपको जरूर हैरानी होगी।दरअसल मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक बार रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ आए थे। एक्टर ने उस दौरान ये किस्सा सुनाया था। ये उस समय की बात है जब इंडिया में आईफोन नया-नया ही आया था।

शादी करने को राजी हो गए थे किंग Shahrukh Khan,रात 11 बजे फोन पर किया प्रपोज

यह भी पढ़ेः Love Rashifal 16 January 2025: आयुष्मान और सौभाग्य योग के कारण लव लाइफ में आएंगी खुशियां

उस समय ये फोन मार्केट में नहीं आते थे। रितेश ने बताया कि उन्होंने किसी तरह से दो आईफोन अपने लिए अरेंज करवाए। इसमें से एक उन्होंने शाह रुख खान को गिफ्ट के तौर पर दे दिया। रितेश ने बताया कि शाह रुख टेक्नोलॉजी के बहुत शौकीन हैं और उन्हें ऐसे गिफ्ट्स पसंद आते हैं।शाहरुख आने वाले समय में क्राइम-थ्रिलर किंग में अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखाई देंगे।

शादी करने को राजी हो गए थे किंग Shahrukh Khan,रात 11 बजे फोन पर किया प्रपोज

इससे पहले खबर आई थी कि शाह रुख दिनेश विजान की आगामी फिल्म चामुंडा में आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि सुपरस्टार ने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया है। वहीं रितेश देशमुख को आखिरी बार बिग बॉस मराठी 5 में होस्ट के तौर पर देखा गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top