Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

खाप चौधरी KHAP CHAUDHARY बाबा सूरजमल का देहांत, किसान वर्ग में में पसरा सन्नाटा !

खाप चौधरी KHAP CHAUDHARY बाबा सूरजमल का देहांत, किसान वर्ग में में पसरा सन्नाटा !

शामली– खबर पश्चिम यूपी के शामली से हैं, जहां बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल का आज स्वर्गवास हो गया। उनकी उम्र करीब 89 साल थी। KHAP CHAUDHARY बाबा सूरजमल भारतीय किसान यूनियन में महेंद्र सिंह टिकैत के साथ लम्बे समय से जुड़े हुए थे। जेल भरो आंदोलन, वोट क्लब पर अहम् भूमिका में बाबा सूरजमल थे। 

 

KHAP CHAUDHARY किसान आंदोलन में निभा चुके अहम भूमिका 

पश्चिम यूपी में गन्ना किसानो की एक बड़ी पहचान हैं।  इन्ही किसानो की आवाज को बुलंद करने के लिए खाप चौधरी बाबा सूरजमल ने अपने जीवन काल में बड़े- बड़े आंदोलन में हिस्सा लिया हैं।  उनकी मौत की खबर से बत्तीसा खाप के साथ- साथ किसान वर्ग में भी दुःख की लहर हैं। बताया जा रहा हैं कि KHAP CHAUDHARY बाबा सूरजमल लम्बे समय से बीमार थे, कुछ सालो से ज्यादातर वो घर पर ही रहते थे।  हलाँकि जब भी किसी बड़े आंदोलन की आहत सुनाई देती थी. तो बाबा सूरजमल मीडिया के जरिये अपनी आवाज को किसानो तक पहुंचाने का काम करते थे।

खाप चौधरी KHAP CHAUDHARY बाबा सूरजमल का देहांत, किसान वर्ग में में पसरा सन्नाटा !

बताया जा रहा हैं कि आज सुबह ही उनका घर पर स्वर्गवास हो गया हैं।  KHAP CHAUDHARY बाबा सूरजमल के अंतिम दर्शन के लिए दूर दराज से खाप से जुड़े लोग उनके घर जिला शामली के भैसवाल गांव में पहुंच रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *