Posted inखबर / वायरल न्यूज / होम

Bigg boss 18 में खान के टास्क से वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों ने मचा दिया धमाल…

Bigg boss 18 में खान के टास्क से वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों ने मचा दिया धमाल...

ब्यूरो रिपोर्टः बिग बॉस 18 (Bigg boss 18) के एपिसोड में दर्शक काफी कुछ नया देखने वाले हैं। क्योंकि सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले प्रतियोगियों को कुछ टास्क दिए। इन दिनों चल रहे कलर्स चैनल पर आने वाला रियालिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg boss 18) खूब धमाल कर रहा है। सलमान खान के होस्टिंग के धमाल मचा रहे लुक और प्रतियोगियों के गेम में बने रहने की कोशिशों को दर्शक पसंद कर रहे हैं।

Bigg boss 18 में खान के टास्क

Bigg boss 18 में खान के टास्क से वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों ने मचा दिया धमाल...

दरअसल यही कारण है कि बिग बॉस 18 (Bigg boss 18) में वीकएंड का वार एपिसोड का भी फैंस को इंतजार रहता है। क्योंकि कुछ देर पहले ही कलर्सटीवी के इंस्टाग्राम के पेज पर बिग बॉस वीकएंड के वार की कुछ झलकियां दिखाई गईं। जबकि इसमें सलमान खान कुछ अलग तरह के टास्क वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों को देते हुए नजर आए। इन्हें प्रतियोगियों ने भी अपनी मेहनत बखूबी करके दिखायी। सलमान खान ने वीकएंड के वार एपिसोड की झलकियों में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों को कहा कि उनके सामने एक व्हील रखा है, जिस पर कुछ टास्क लिखे हैं।

Bigg boss 18 में खान के टास्क से वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों ने मचा दिया धमाल...

जो भी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी हैं, उन्हें उसे घूमाना है, जो भी टास्क आएगा, उन्हें बिग बॉस 18 (Bigg boss 18) के पुरुष प्रतियोगियों के साथ पूरा करना है। ऐसे में सबसे पहले यामिनी मल्होत्रा ने व्हील को घूमाया और उनको किसी को इंप्रेस करने का टास्क मिला। ऐसे में यामिनी ने अविनाश को चुना और उन्हें अपनी बातों से इंप्रेस किया। यामिनी ने अविनाश की खूब तारीफ की और आखिर में उन्हें एक फूल दिया। आगे अदिति मिस्त्री को व्हील घूमाने का मौका मिला। उन्हें डांस करने का टास्क मिला।

Bigg boss 18 में खान के टास्क से वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों ने मचा दिया धमाल...

ह भी पढ़ें:Shamli के जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर और मनीष चौहान के बीच रार खत्म, जाने पूरा मामला…

अदिति ने कहा कि वह करण वीर मेहरा के साथ डांस करेंगी। दोनों ने मिलकर बहुत ही रोमांटिक डांस बिग बॉस के घर में किया। उनके डांस से सलमान खान भी इंप्रेस हुए और साथी प्रतियोगियों ने भी करण और अदिति के लिए खूब तालियां बजाईं। इस बार कई जब बिग बॉस की वोटिंग होगी तो कई प्रतियोगी शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं, लेकिन सुनने में आया है कि एलिस कौशिश इस बार शो से बाहर हो सकती है। सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ के वीकएंड का वार एपिसोड में बेदखल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *