ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में सरकार और संगठन के बीच तनातनी की बात सुर्खियों में आने के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बड़ा बयान सामने आया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। डिप्टी सीएम ने कहा- ‘योगी आदित्यनाथ देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि क्या पीएम मोदी जैसा विश्व में कोई और नेता है?
Keshav Prasad Maurya का बड़ा बयान
क्या सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री पूरे देश में है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आगे कहा-डबल इंजन की सरकार देश में सबसे अच्छा काम कर रही है। लोग जानते और विश्वास करते हैं, कि हमारी डबल इंजन की सरकार का कार्यकाल आजादी से बाद से अब तक सबसे अच्छा रहा है। बता दें केशव प्रसाद का यह बयान विपक्ष द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी में असंतोष के संकेत मिलने के बयान के बाद आया है।
यह भी पढ़ें : BSP ने मिल्कीपुर पर घोषित किया प्रत्याशी, इस नेता को मिली जिम्मेदारी…
बता दे कि जुलाई के शुरुआती महीनों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था, कि ‘सरकार संगठन से बड़ा होता है। कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। कोई भी संगठन से बड़ा नहीं होता है, कार्यकर्ता हमारे गर्व हैं।