ब्यूरो रिपोर्ट; डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya ) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर मे तीखा प्रहार किया । उन्होंने कहा कि एनडीए यूपी की सभी 10 सीटों पर उपचुनाव जीतेगा । अब गांव दर गांव लखपति दीदी से पहचान बन रही है। युवा ओलिंपिक कामनवैल्थ और एशियन गेम्स में पदक जीत रहे हैं तो प्रदेश सरकार उन्हें नौकरी प्रदान कर रही है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली बार देश में गैर जिम्मेदार नेता प्रतिपक्ष हैं, जो प्रधानमंत्री के बारे में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
Keshav Prasad Maurya ने साधा निशाना
वहीं सपा के बारे में कई तरहा के आरोप लगाए। सपा और कांग्रेस की झूठी राजनिति को जनता समझ चुकी है। सपा को समाप्तवादी पार्टी जनता बना देगी। बतो दे की आगामी उपचुनाव में सभी दस सीटों पर उपचुनाव में भाजपा और सहयोगी दल विजयी होंगे। यह विचार उन्होंने शनिवार को शुकतीर्थ के पंजाबी आश्रम में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन एवं ग्राम चौपाल कार्यक्रम में व्यक्त किए। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम संविधान के रक्षक हैं, पुजारी हैं और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के अनुयायी हैं।
केशव प्रसाद (Keshav Prasad Maurya) ने कहा, कि विपक्ष ने 2024 के लोकसभा के चुनाव मे जनता को बहकाने का भी प्रयास किया था, लेकिन इनका झूठ उजागर हो चुका है, जनता सब समझ गई है। जनता को मालूम है कि वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगा किसकी सरकार में हुआ था। कहा कि दुष्कर्मी, भूमाफिया और गुंडों का संरक्षण सपा करती रही है, अब अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है तो अखिलेश यादव को दर्द होता है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस तरह की भाषा प्रधानमंत्री के बार में प्रयोग करते हैं, वह 140 करोड़ देशवासियों का अपमान है, इस तरहा की बोली उनके लायक नहीं है। कहा कि जब राहुल गांधी के बारे में कोई सवाल उठता है तो अखिलेश को भी दर्द होता है।
यह भी पढ़ें: baghpat पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बच्ची का अपहरण करने वाली बुर्खे वाली महिला गिरफ्तार…
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर से विजय यात्रा आरंभ हुई थी, लेकिन 2024 के चुनाव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिश रची गईं, ताकि गरीब मां का बेटा तीसरी बार प्रधानमंत्री न बनने पाए, लेकिन जनता ने विपक्षी दलों को करारा सबक सिखाया और भाजपा नेतृत्व की सरकार बनवाई। इसके अलावा उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी गुणगान किया।