ब्यूरो रिपोर्ट: करहल उपचुनाव से पहले ही भाजपा चक्रव्यूह रचने में जुट गई है। सीएम योगी के साथ ही छह अन्य मंत्री भी करहल में आ चुके हैं। बता दे की बृहस्पतिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी का मैनपुरी दौरा है, बता दे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद करहल सीट खाली हो गई है। जल्द ही यहा चुनाव की घोषणा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। जिससे भाजपा सरकार ने एक माह पहले ही काम शुरू कर दिया है।
Keshav Prasad Maurya उपचुनाव को लेकर करेंगे ये ऐलान
दरअसल केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह तथा , उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी अजीत पाल सिंह के साथ करहल से कार्यक्रमों की शुरुआत की थी। असीम अरुण का दौरा प्रस्तावित है। वे चौपाल से लेकर अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग कर करहल की नब्ज टटोलेंगे। इसके बाद फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने करहल क्षेत्र के बरनाहल में भी एक बडी जनसभा की।
इसके बाद पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर व उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मैनपुरी पहुंचे। वैसे तो सभी ने योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चेक बांटे, लेकिन ये सभी जानते हैं कि असली निशाना करहल उप चुनाव ही है। अब सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी असीम अरुण करहल पहुच रहे हैं। वे विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।सुबह 10.50 बजे डिप्टी सीएम करहल बस स्टैंड स्थित हेलिपेड पर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत पर Rakesh Tikait का बयान, कही ये बड़ी बात…
यहां से 11 बजे ग्राम सिमरऊ पहुंचकर ग्राम चौपाल और लखपति दीदी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर 12.35 बजे वे करहल के शिव रिसोर्ट में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) तीन बजे करीब वे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। दो मंत्रियों के एक साथ आगमन के चलते अधिकारी दिन भर तैयारियों में जुटे रहे।