ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच भाजपा और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। केशव प्रसाद (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि जनता अभी तक सपा के शासनकाल के काले कारनामों को भूल नहीं सकी है। उन्होंने कहा कि जनता अब साइकल और लाल टोपी को इतिहास के कूड़ेदान में डालने के लिए तैयार है।
Keshav Prasad Maurya ने अखिलेश पर साधा निशाना
बता दे कि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अपने सोसल मीडिया एक्स पर लिखा है कि साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म, अब सैफई ही आखिरी मंजिल! आगे कहा कि उपचुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती। टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है। पीडीए का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते हैं, लेकिन यह जनता का नया भारत है, जो अब ‘फर्जी विकास’ नहीं, सुशासन और तरक्की को चुन चुकी है।
यह भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, कहा- वोटिंग को कम कराने की साजिश रच रही है भाजपा…
जनता ने किया साफ ऐलान,पिछड़े, दलित और युवा अब भाजपा को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं। सपा का ‘परिवारवाद’ मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है। केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आगे कहा कि साइकिल का भविष्य अब सैफई में तय होगा, क्योंकि ‘विकसित भारत’ की रेस में जनता ने बीजेपी के विकास एक्सप्रेसवे को गले लगा लिया है। आगे बयान देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तारीख चाहे कोई भी हो, विकास का कमल। सुशासन जीतेगा, समाजवादी पार्टी इतिहास बनेगी।