Posted inहरियाणा / राजनीति

AAP’s Five Guarantee : अब हरियाणा में भी दिल्ली-पंजाब वाले Free ऐलान; केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने संभाली चुनावी बागडोर

AAP's Five Guarantee : अब हरियाणा में भी दिल्ली-पंजाब वाले Free ऐलान; केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने संभाली चुनावी बागडोर

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता का साथ हासिल करने के लिए राज्य में घोषणाओं का दौर शुरू हो चुका है। चुनावी रण में कूद पड़ी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में इस्तेमाल किया गया ‘फ्री-फ्री-फ्री’ का फंडा यहां भी अपनाने का प्रयास किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में राज्य में चुनावी बागडोर उनकी पत्नी सुनीता ने संभाली है। शनिवार को उन्हीं के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र सांझा कर दिया है। AAP’s Five Guarantee में मुफ्त बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा युवाओं को रोजगार और महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति महीना देने का ऐलान किया गया है। अब देखना यह होगा कि क्या ये फ्री का जादू हरियाणा में भी कमाल कर पाएगा।

बता दें कि 18 जुलाई को चंडीगढ़ में एक प्रैस कॉन्फ्रैंस करके आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले ही लड़ने का ऐलान किया था। इस दौरान पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने केजरीवाल की गारंटी 20 जुलाई को सांझा करने की बात कही थी। शनिवार को हरियाणा के दौरे पर निकली दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने चुनावी माहौल में पार्टी की पांच गारंटी पेश की हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election में आम आदमी पार्टी क्यों अकेले लड़ेगी सभी 90 सीटों पर, क्यों नहीं चाहिए I.N.D.I. गठबंधन का साथ

ये हैं AAP के पांच वादे

  1. पहली गारंटी में हरियाणा के लोगों के पुराने घरेलू बिजली बिल माफ करने की बात कही गई है। साथ ही पावर कट बंद करके दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली दी जाएगी, ऐसा दावा किया गया है।
  2. दूसरी गारंटी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर है। पार्टी की तरफ से ऐलान किया गया है कि अगर हरियाणा में इनकी सरकार बनी तो दिल्ली और पंजाब की तरह हर शहर और हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। मौजूद सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प करेंगे, नए अस्पताल बनाएंगे। कैसी भी बीमारी हो, हर किसी की टैस्टिंग और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन तक भी मुफ्त होगा। दवाएं भी मुफ्त होंगी।
  3. तीसरा वादा आम आदमी पार्टी ने किया है कि शिक्षा माफिया को खत्म करके राज्य के सरकारी स्कूलों में वो सुविधाएं दी जाएंगी कि लोग प्राइवेट स्कूलों का रुख नहीं करेंगे। प्राइवेट स्कूलों को अनावश्यक फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।
  4. जिस तरह दिल्ली में 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां और 12 लाख से ज्यादा को निजी रोजगार दिया गया है। जैसे पंजाब में दो साल में 2 साल में 45 हजार युवाओं को सरकारी और 3 लाख से ज्यादा को प्राइवेट रोजगार दिए गए, वैसे ही हरियाणा में भी हर युवा को रोजगार का अवसर मुहैया कराया जाएगा।
  5. इसके अलावा पांचवीं और आखिरी गारंटी महिला सम्मान को लेकर है। पार्टी की तरफ से सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *