कौशांबी (Kaushambi ) (मोहम्मद जोहर): खबर यूपी के कौशांबी (Kaushambi ) से है, जहां सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव के समीप अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला किया है। हमले में सदस्य बाल बाल बच गए जबकि गोली कार का सीसा तोड़ कर बाहर निकल गई। घटना की सूचना पर कौशांबी पुलिस ने मौका मुआइना कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Kaushambi में जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला
सराय अकिल के अमिरसा गांव के रहने वाले राजू गौतम वार्ड नंबर 27 से जिला पंचायत सदस्य है। वह मंगलवार की शाम सराय अकिल कस्बे से अपनी निजी कार से कोटिया गांव होते हुए घर जा रहे थे। प्रयागराज सराय अकिल मार्ग पर कोटिया गांव के समीप अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवर टेक कर सदस्य राजू गौतम पर तमंचे से फायर कर दिया।
गोली कार का सीसा तोड़ते हुए निकल गई। हमले में सदस्य राजू गौतम बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पर कौशांबी (Kaushambi ) पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।