Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

Kapil Dev Aggarwal ने दी संभल घटना पर अपनी प्रतिक्रिया, अखिलेश पर भी कही ये बड़ी बात…

Kapil Dev Aggarwal ने दी संभल घटना पर अपनी प्रतिक्रिया, अखिलेश पर भी कही ये बड़ी बात...

मुजफ्फरनगर (अमित कुमार): खबर यूपी के मुजफ्फरनगर से है, जहां आज नगर में स्थित एक सिनेमा हॉल में दा साबरमती फिल्म को देखने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Aggarwal) और बीजेपी के अन्य नेतागण पहुंचे थे। इसी दौरान संभल में हुई घटना पर बड़ा बयान देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Aggarwal) ने कहा है कि संभल में बहुत शर्माना घटना हुई है।

 

Kapil Dev Aggarwal ने दी संभल घटना पर अपनी प्रतिक्रिया

 

Kapil Dev Aggarwal ने दी संभल घटना पर अपनी प्रतिक्रिया, अखिलेश पर भी कही ये बड़ी बात...

 

योजनाबद्ध तरीके से संभल के अंदर जिस मस्जिद का सर्वे हो रहा था वहां पर पथराव हुआ बैरिकेडिंग तोड़ी गई उन पुलिसकर्मियों और जांच दल को भगा दिया गया उन पर पथराव किया गया गोलीबारी की गई इसके बचाव में पुलिस ने जब आंसू गैस के गोले छोड़ने चाहे तो उनको भी पथराव करके वहां से भगाने का काम किया गया है। कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Aggarwal) ने आगे कहा कि अखिलेश यादव जी जिस प्रकार से एक समाज वर्ग का संरक्षण करके सच को छिपाने की बात कर रहे हैं।

 

Kapil Dev Aggarwal ने दी संभल घटना पर अपनी प्रतिक्रिया, अखिलेश पर भी कही ये बड़ी बात...

 

वह सच को जनता के सामने लाने देना नहीं चाहते और वह एक पक्षीय ट्विटर करते हैं तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जनता के सामने सच आना चाहिए, आगे कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Aggarwal) ने कहां की 27 फरवरी 2002 को एक घटना हुई थी जो कार सेवक अयोध्या से अहमदाबाद जा रहे थे उस कार में योजनाबद्ध तरीके से आग लगा करके एक षड्यंत्र किया गया था। जिसमें 59 लोग मारे गए थे और लगभग 40 लोग घायल हुए थेजिससे पूरे देश में हाहाकार मच गया था।

 

यह भी पढ़े: Kash Patel ने मीडिया को बताया दुश्मन, यूएस में राम मंदिर पोस्ट के दौरान बटोरीं सुर्खियां…

 

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस घटना को तत्कालीन सरकारों के द्वारा दबाया गया था उसका सच सामने नहीं आने दिया गया था लेकिन जब नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री बने तो दोबारा जांच के आदेश हुए जिसमें 11 लोगों को फांसी और 20 लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। जिसके चलते इस दा साबरमती रिपोर्ट में वह पूरी सच्चाई दिखाई गई है उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *