Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Kannauj News: पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओं ने घर में घुसकर महिला को पीटा, वीडियो वायरल

Kannauj News: पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओं ने घर में घुसकर महिला को पीटा, वीडियो वायरल

Kannauj News: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के कलकत्ता पूर्वा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ महिलाओं ने घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट की और चप्पलों से पीटा। इस दौरान गाली-गलौज का विरोध करना पीड़िता को भारी पड़ गया।

घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ महिलाएं पीड़िता को बेरहमी से पीटते हुए दिख रही हैं।

Kannauj News: पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओं ने घर में घुसकर महिला को पीटा, वीडियो वायरल

Kannauj News: हमलावर महिलाएं दे रही थी धमकी

पीड़िता का आरोप है कि हमलावर महिलाएं पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुकी थीं। अब इस हमले के बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Kannauj News: पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओं ने घर में घुसकर महिला को पीटा, वीडियो वायरल

राहुल राणा एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्हे इलक्ट्रोनिक मीडिया व् डिजिटल मीडिया सहित करीब 15 वर्षो का अनुभव हैं। ये आज तक, न्यूज़ नेशन, टाइम्स नाऊ, हिंदी खबर जैसे कई संस्थान के साथ लम्बे वक्त तक बतौर संवाददाता के तौर पर जुड़े रहे। अब 2021 से News 80 के साथ एडिटर इन चीफ के पद पर नियुक्त हैं। राहुल राणा की क्राइम व् यूपी की राजनितिक जानकारी पर अच्छी खासी पकड़ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *