नई दिल्ली/शिमला : अभिनेत्री से राजनीति में उतरी Kangana Ranaut की संसद सदस्यता पर खतरे की तलवार लटक गई है। मामला नामांकन पत्र रद्द हो जाने का है, जिसको लेकर मंडी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ पाए एक राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उनका कहना है कि उनके नामांकन को गलत तरीके से रद्द किया गया, नहीं तो वह चुनाव जीत जाते। अब उन्होंने मंडी लोकसभा चुनाव रद्द करने की मांग की है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सांसद कंगना रनौत को नोटिस जारी करते हुए 21 अगस्त तक जवाब मांगा है।
कंगना ने 74,755 वोटों से हराया था कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने जून में हुए अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र) को 74,755 वोट से हराया था। कंगना को 5,37,002 वोट हासिल हुए थे तो हारे निकटतम प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह के हिस्से 4,62,267 वोट आए थे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि उनके निर्वाचन को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दे दी गई है और इस पर कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 828 स्कूलों में 5-5 विद्यार्थी तो 99 में एक भी नहीं; अब 99 को बंद और 460 को मर्ज करेगी सरकार
अब इसलिए बढ़ सकती हैं कंगना की मुश्किलें
दरअसल, किन्नौर के रहने वाले वन विभाग के पूर्व कर्मचारी लायक राम नेगी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए बताया है कि उन्हें समय से पहले सेवानिवृत्ति मिल गई थी। चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र के साथ उन्होंने जो क्लीयरैंस सर्टिफिकेट लगाया था, उसे निर्वाचन विभाग ने रद्द कर दिया। अगर उनके दस्तावेज स्वीकार कर लिए गए होते तो वह चुनाव जीत सकते थे। इसी दलील के साथ नेगी ने मंडी लोकसभा चुनाव को रद्द कर देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर बरसीं दंगल गर्ल Babita Phogat; आखिर क्या है गुस्से की वजह…
21 अगस्त तक देना होगा नोटिस का जवाब
अपनी इस याचिका में वन विभाग के पूर्व कर्मचारी लायक राम नेगी ने मंडी के जिला निर्वाचन अधिकारी को भी पार्टी बनाया है। उनका कहना है कि उनका नामांकन पत्र गलत तरीके से रद्द किया गया है। उधर, इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल न्यायपीठ ने मंडी की भाजपा सांसद कंगना रनौत को नोटिस जारी कर दिया है। कंगना को 21 अगस्त तक इस नोटिस पर अपना जवाब दाखिल करना होगा।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें