Posted inखबर / दुनिया / राजनीति

अमेरिका में kamala harris की जीत के लिए दुआ कर रहा भारत

अमेरिका में kamala harris की जीत के लिए दुआ कर रहा भारत

ब्यूरो रिपोर्टः अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होना है। यहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (kamala harris) में बड़ा मुकाबला है। इस दिन का दोनों ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को बेसब्री से इंतजार कर रहा था। इसी बीच एक जानकारी हमारे सामने आई है कि भारतीय मूल की कमला हैरिस (kamala harris) की जीत के लिए सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि भारत में भी उनके समर्थक प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

अमेरिका में kamala harris की जीत

अमेरिका में kamala harris की जीत के लिए दुआ कर रहा भारत

कमला हैरिस (kamala harris) का भारत से बहुत गहरा नाता है। अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (kamala harris) की जीत के लिए दक्षिण भारत के उनके पैतृक गांव के निवासी वॉशिंगटन से 8000 मील से अधिक दूर एक हिंदू मंदिर में मंगलवार को चुनाव के दिन प्रार्थना करने की तैयारी कर रहे हैं। कमला हैरिस के नाना पी.वी. गोपालन का जन्म एक सदी से भी अधिक समय पहले तमिलनाडु के हरे-भरे थुलसेंद्रपुरम नामक छोटे गांव में हुआ था।

अमेरिका में kamala harris की जीत के लिए दुआ कर रहा भारत

मंदिर के पास एक छोटी सी दुकान चलाने वाले ग्रामीण जी मणिकंदन ने कहा कि आज मंदिर में एक विशेष प्रार्थना होगी। अगर वह जीतती हैं तो जश्न मनाया जाएगा। गांव में सिर्फ उपराष्ट्रपति की जीत के लिए प्रार्थना नहीं हो रही, बल्कि उनके समर्थन में गांव में पोस्टर भी लगाए गए हैं। दरअसल आपको बता दे कि हैरिस के नाना पीवी गोपालन और उनका परिवार चेन्नई में रहना चला गया था, जहां उन्होंने रिटायर्मेंट तक एक हाई रैंक सरकारी ऑफिसर के तौर पर काम किया।

अमेरिका में kamala harris की जीत के लिए दुआ कर रहा भारत

ह भी पढ़ें: by-election की बदल गई तारीख,अब 13 नवंबर को नहीं पड़ेंगे वोट…

तमिलनाडु का थुलसेंद्रपुरम गांव उस समय भी चर्चा में आया था, जब चार साल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत हुई थी। साल 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी कमला हैरिस की जीत के लिए गांव में पूजा-पाठ हुई थी। चुनाव नतीजे आने के बाद गांव के लोगों ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया और खाना भी खिलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *