Posted inदुनिया / खेल / वायरल न्यूज

WCL 2024 : विदेशी धरती पर बीच मैदान आपस में भिड़े इंडियन क्रिकेटर पठान ब्रदर्स; Viral Video में देखें-क्या हुआ फिर…

WCL 2024 : विदेशी धरती पर बीच मैदान आपस में भिड़े इंडियन क्रिकेटर पठान ब्रदर्स; Viral Video में देखें-क्या हुआ फिर...

लंदन : इंग्लैंड में खेली जा रही लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप (WCL 2024) के मैदान से बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर आई है। यह शर्मनाक भी है और हास्यास्पद भी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो भारतीय क्रिकेटर पठान ब्रदर्स बीच मैदान आपस में ही भिड़ गए। हालांकि नोक-झोंके बाद सुलह भी तुरंत हो गई। फिर दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर और माथे पर किस करके बात को रफा-दफा कर दिया। अब लोग वायरल हो रहे वीडियो की खूब चुटकियां ले रहे हैं।

भारत को मिली सेमीफाइनल में एंट्री

बता दें कि इन दिना इंग्लैंड में लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप खेली जा रही है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस से हार के बाद भारत ने इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में एंट्री पा ली है। 211 रन का पीछा करते हुए इंडिया चैंपियंस की टीम 156 रन ही बना सकी। खास बात यह भी है कि इस टूर्नामेंट में भारत के दो लीजेंड इरफान पठान और उनके सगे भाई यूसुफ पठान एक ही टीम में खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच अचानक नोक-झोंक हो गई। वाकया मैच में इंडिया चैंपियंस के 19वें ओवर का है। इसमें पठान ब्रदर्स बीच मैदान एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें : FIR on Virat Kohli Pub : क्लब में रात सवा 1 बजे दी पुलिस ने दबिश; जानें क्या है पूरा मामला

ऐसे हुआ दोनों भाइयों में विवाद और समझौता

जहां तक विवाद की वजह की बात है, मैच में जैसे ही इरफान पठान ने डेल स्टेन की गेंद पर हवाई शॉट खेला, गेंद फील्डर से दूर गिरी और इरफान रन लेने के लिए दौड़ पड़े। जब वह दूसरा रन लेने की कोशिश में थे तो उनके भाई और साथी खिलाड़ी युसूफ ने उन्हें बुला लिया। इसके बाद अचानक मना भी कर दिया। इसके चलते इरफान रन आउट हो गए और बड़े भाई पर चिल्लाने लगे। मैच खत्म होने के बाद जब इरफान को गलती का अहसास हुआ तो वह बड़े भाई से मिलने गए। इरफान ने युसूफ के माथे पर किस भी किया। इसी घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और पढ़ें : गौतम के साथ KKR की जीत में मास्टरमांइड रहा यह पूर्व क्रिकेटर, कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम योगदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *