ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के शामली से है, जहां कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक चौधरी नाहिद हसन (Nahid Hassan) के खिलाफ विचाराधीन मामले में कोर्ट का फैसला 13 फरवरी को आएगा। विधायक नाहिद हसन पर वर्ष-2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर-प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती व गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किये जाने का आरोप है। मामले में सोमवार को कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने की संभावना के मद्देनजर जनपद न्यायालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
कैराना से विधायक Nahid Hassan की बढी मुश्किले
सहायक अभियोजन अधिकारी उतेश जौहरी ने बताया कि 28 मार्च 2014 को कोतवाली शामली में तैनात एसआई दीक्षित त्यागी ने कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक चौधरी नाहिद हसन (Nahid Hassan) के विरुद्ध धारा-171 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया था। आरोप था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर-प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती तथा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया था।
बता दे कि नाहिद हसन (Nahid Hassan) उस वक्त कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। बाद में विवेचक ने मामले की तफ्तीश करके आरोप-पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। यह मामला कैराना स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में विचाराधीन था। वर्तमान समय मे जनपद में एमपी/एमएलए विशेष कोर्ट न होने के चलते जनप्रतिनिधियों से सम्बंधित मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत कर रही है। सोमवार को मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी थी।
हालांकि शाम तक मामले में कोर्ट का फैसला नही आया। बताया जा रहा है कि कोर्ट मामले में अभी कुछ और बिंदुओं पर सुनवाई करना चाहती है, जिसके चलते मामले की अगली तिथि 13 फरवरी नियत की गई है। इस दिन विधायक नाहिद हसन (Nahid Hassan) के मामले में कोर्ट का फैसला आने की प्रबल संभावना है। सुनवाई के दौरान अभियोजन एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता भी कोर्ट रूम में मौजूद रहे। बता दे कि सपा विधायक नाहिद हसन (Nahid Hassan) से जुड़े मामले में फैसला आने की संभावना को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आया।
यह भी पढेः Baghpat दौरे पर कल रहेंगे योगी-जयंत, किसानों को लेकर भी करेंगे बड़ा ऐलान…
सोमवार को कोर्ट खुलते ही भारी पुलिस बल को जनपद न्यायालय परिसर में तैनात कर दिया गया था। कानून-व्यवस्था के मद्देनजर करीब 50-60 पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर में तैनात किए गए थे।