ब्यूरो रिपोर्टः सर्दियों (winter)का मौसम शुरु होते ही लोगों को जोड़ों और घुटनों में दर्द की समस्या होने लगती है. ज्यादातर बुजुर्ग लोगों के जोड़ों और हड्डियों में दर्द काफी बढ़ जाता है. आपको बता दे कि ठंड (winter)में तापमान में काफी गिरावट आ जाती है और साथ ही वातावरण में नमी बढ़ जाती है. दरअसल यह बदलाव शरीर के लिए परेशानी बन जाती हैं।
winter में जोड़ों और घुटनों में दर्द में आक तेल का करे इस्तमाल
सर्दी (winter)के कारण जोड़ों हड्डियों, और घुटनों के आसपास के टिश्यू सूज जाते हैं, जिसके कारण दर्द और अकड़न जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं,आपको यह भी बता दे कि ऐसा होने पर घरेलू नुस्खे काफी फायदेमंद साबित होते हैं, जैसे आक के तेल और पत्तें जोड़ों और हड्डियों के दर्द के लिए फायदेमंद माने जाते है. चलिए जानते हैं कि आक के तेल के हमे क्या क्या फायदे हो सकते है।
बता दे कि आक का तेल एक प्राकृतिक है, जो कि सदोम सेब के पेड़ से निकाला जाता है. दरअसल आक मदार का पौधा प्रसिद्ध है. लेकिन यह अकवन, अकोवा जैसे नामों से भी प्रसिद्ध है. साथ ही साथ इसे जहरीला पौधा भी कहा जाता हैं.लेकिन आक में कई गुण मौजूद होते हैं जो कई रोगों का इलाज करने में काम आता है।
मदार पौधा हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द, सूजन तथा अन्य समस्याओं को दूर करने में मददगारा साबित होता है. और सिरदर्द, गले की खराश, बुखार आदि कई बीमारियों के इलाज में भी आक का इस्तमाल किया जाता है।लेकिन इन सब से अलग कई लोग मदार पौधे का प्रयोग विभिन्न स्वास्थ्य लाभ के लिए करते हैं. बता दे कि आक के तेल कई गुण पाए जाते हैं जो दर्द और सूजन को कम करने में मददगार साबित होते हैं।