Posted inAbout us / खबर / खेल / मनोरंजन

IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटे Joe Root, जानें किस टीम के लिए खेलेंगे…

IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटे Joe Root, जानें किस टीम के लिए खेलेंगे...

ब्यूरो रिपोर्ट… भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जो रूट (Joe Root) ने अर्धशतक ठोक दिया है. पहले मैच में जो रूट (Joe Root) महज 19 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) और IPL 2025 से पहले बहुत बढ़िया फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं. यह एक बेहद चौंकाने वाला तथ्य है कि रूट ने वनडे मैचों में जून 2019 के बाद कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. खैर उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ बिना कोई शतक लगाए बढ़िया फॉर्म में होने का इशारा कर दिया है. यहां आइए जानते हैं कि क्या रूट IPL 2025 में खेलेंगे?

IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटे Joe Root, जानें किस टीम के लिए खेलेंगे...

 

IPL 2025 में किस टीम से खेलेंगे Joe Root?

जो रूट (Joe Root) इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. जहां तक IPL 2025 में खेलने की बात है, जो रूट किसी भी टीम के लिए नहीं खेलेंगे. दरअसल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व दुनिया भर के 1,574 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया था. अगले सीजन में खेलने की बात तो दूर, जो रूट (Joe Root) ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर ही नहीं करवाया था. उन्होंने और इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी मेगा ऑक्शन से बाहर रहना ही ठीक समझा था.

 

IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटे Joe Root, जानें किस टीम के लिए खेलेंगे...

 

IPL 2026 तक नहीं खेल पाएंगे जो रूट
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व BCCI ने नई नियमावली जारी की थी. बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों पर लगाम कसने के लिए नए नियम बनाए थे, जो मेगा ऑक्शन को मिस कर देते हैं लेकिन मिनी-ऑक्शन के लिए उपलब्ध हो जाते हैं. खिलाड़ी ऐसा इसलिए करते रहे हैं क्योंकि मेगा नीलामी की तुलना में मिनी ऑक्शन में बड़ी रकम मिलने के चांस अधिक होते हैं.

 

IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटे Joe Root, जानें किस टीम के लिए खेलेंगे...

 

कुछ ऐसा ही करके बेन स्टोक्स को बंपर फायदा मिला था, क्योंकि 2023 के मिनी ऑक्शन में CSK ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. BCCI के नए नियमानुसार कोई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नहीं आता है तो वह अगले वर्ष होने वाले मिनी ऑक्शन में भी नहीं आ सकेगा. इसलिए जो रूट अगर भविष्य में IPL में खेलना चाहते हैं तो 2027 सीजन के ऑक्शन में बोली लगने के बाद ही वो इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर पाएंगे.

 

IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटे Joe Root, जानें किस टीम के लिए खेलेंगे...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *