ब्यूरो रिपोर्टः बागपत जनपद के गांधी इंटर कॉलेज खेकड़ा में करीब 52 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन 1 मार्च यानी आज केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह (Jayant Chaudhary) द्वारा किया जाना था, लेकिन अचानक जयंत चौधरी का दौरा रद्द कर दिया है, इस दिन यानी आज यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित की परीक्षा है। इस कारण स्कूल में मिनी स्टेडियम के उद्घाटन का कार्यक्रम नहीं हो पाएगा। वहीं, कार्यक्रम स्थगित होने से रालोद की किरकिरी हो रही है।
Jayant Chaudhary का बागपत दौरा क्यों हुआ रद्द
बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला संगठन ने कार्यक्रम क्यों रखा, इस तरह के सवाल लोग उठा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सात फरवरी को जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का यह कार्यक्रम रखा गया था, जो स्थगित हो गया था, दरअसल बता दे कि रालोद मुखिया जयन्त चौधरी (Jayant Chaudhary) ने अपनी निधि के 51.92 लाख रुपये से गांधी विद्यालय इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया है। इस स्टेडियम का उद्घाटन कार्यक्रम बार-बार टलता जा रहा है। इस बार भी जिला संगठन ने बिना किसी विचार-विमर्श के एक मार्च का कार्यक्रम रख दिया।
यह भी पढेःबढते Pollution के चलते दिल्ली सरकार ऐलान, पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल…
जबकि यूपी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के कारण ही मवाना का कार्यक्रम भी टाल दिया गया था। उधर, प्रबंध समिति ने जयन्त चौधरी (Jayant Chaudhary) को पत्र भेजा। संदीप शाह ने पत्र में बताया कि विद्यालय में यूपी बोर्ड परीक्षा का केंद्र है। कार्यक्रम को व्यापक रूप से जनसभा के साथ किया जाएगा। वहीं, रालोद जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है। जल्द ही नई तारीख तय की जाएगी।