ब्यूरो रिपोर्टः खबर उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से है, जहां रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का एक बड़ा बयान सामने आया है, दरअसल बीते दिन किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का 21 साल बाद भव्य अनावरण किया गया था। यह ऐतिहासिक क्षण मुजफ्फरनगर के जौला-परसौली नहर वाटिका में देखने को मिला। यहां राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में इस प्रतिमा का अनावरण किया गया था।
Jayant Chaudhary ने गन्ना किसानों को लेकर दिया बयान
दरअसल किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले चौधरी चरण सिंह का कद आज भी देश के अन्नदाताओं के बीच उतना ही ऊंचा है। यह कार्यक्रम किसानों के बीच खासा चर्चा का विषय रहा, क्योंकि 21 साल तक इस प्रतिमा का अनावरण नहीं हो सका था। इस देरी को लेकर कई सवाल उठे, जिनमें प्रमुख रूप से शिलापट पर ‘भारत रत्न’ लिखे जाने को वजह माना जा रहा है। प्रतिमा अनावरण के बाद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक जनसभा को संबोधित किया और सरकार की विकास योजनाओं का बखान किया।
यह भी पढेःBaghpat के जोनमाना गांव में ऑनर किलिंग का मामला आया सामने, जाने वजह…
जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने खासतौर पर गन्ने की कीमतों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसानों को उनकी उपज का और भी बेहतर मूल्य मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार इसमें लगातार सुधार कर रही है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक गर्मी तब बढ़ी जब कुछ पत्रकारों ने सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयान और एसिड अटैक के बढ़ते मामलों पर जयंत चौधरी से सवाल किए। हालांकि, जयंत चौधरी ने इस मुद्दे पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी और इससे बचते नजर आए।