ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मऊ से है, जहां राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के 20 अक्तूबर को मऊ आगमन की तैयारी के लिए राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई है। बता दे कि गाजीपुर तिराहा सदर अस्पताल के सामने स्थित राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है।
Jayant Chaudhary इस दिन करेंगे ये बड़ा ऐलान
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल एसआर प्लाजा भुजौटी का निरीक्षण भी किया है। ज्ञात हो की पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण के पौत्र एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार, अजीत सिंह के पुत्र जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार पूर्वांचल के जनपद मऊ में आ रहे हैं। जयंत चौधरी के आगमन को देखते हुए रालोद के कार्यकर्ताओं, नेताओं, किसानों, मजदूरों, बुनकरों में काफी उत्साह है।
यह भी पढ़ें: यूपी के Shamli में इस घटना से मचा हड़कंप, पुलिस प्रशासन भी रह गए हैरान…
दरअसल जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के कार्यक्रम को लेकर बैठक में , राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर सुरेश यादव, रालोद के प्रदेश महासचिव देव प्रकाश राय, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, गोपाल दुबे, शिव शक्ति सिंह, रोहित सिंह, संतोष यादव, भारतेंदु शाही, कमलेश राय आदि मौजूद रहे है।