ब्यूरो रिपोर्टः केंद्रीय राज्य मंत्री व रालोद मुखिया जयन्त चौधरी (jayant chaudhary) मार्ग नहीं होने के कारण एक्सप्रेस-वे पर वाहन से उतरकर जिला खेल स्टेडियम पहुंचे। बदहाल स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों ने उनसे ट्रैक, पानी व शौचालय की मांग की है। बीते गुरुवार दोपहर जयन्त चौधरी (jayant chaudhary) बागपत के छपरौली से दिल्ली लौट रहे थे। उन्होंने जिला खेल स्टेडियम जाने के लिए जिलाध्यक्ष डा. सुभाष गुर्जर से कहा तो वे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे।
jayant chaudhary ने सुनी खिलाड़ियों की समस्या
यहां बाइकों को देखकर वाहन से उतरने के बाद जयन्त (jayant chaudhary) ने सही रास्ते से आने के बारे में पूछा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्टेडियम में आने को कोई सही रास्ता नहीं है। खिलाड़ी भी एक्सप्रेस-वे से होकर ही स्टेडियम आते हैं। दरअसल बदहाल हुए इस स्टेडियम की हालत देखकर चिंतित हो गए। उन्होंने जिलाध्यक्ष से इस संबंध में जानकारी की और फिर प्रैक्टिस करते खिलाड़ियों से वार्ता की।
यह भी पढ़ें: यूपी में Electricity उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, नई व्यवस्था होगी लागू …
खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें स्टेडियम में कोई भी सुविधा नहीं मिलती। अपने स्तर से ही साफ सफाई कर प्रैक्टिस करने आते हैं। इसके बाद खिलाड़ियों ने रालोद मुखिया जयन्त चौधरी (jayant chaudhary) से दौड़ने के लिए ट्रैक, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग की। उन्होंने अगली बार स्टेडियम में डीएम और खेल अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही है।