ब्यूरो रिपोर्टः रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) आज नागौर के दौरे पर रहे है। जहां नागौर के दौरे पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कौशल विकास के तहत रोजगार के अवसरों को लेकर बड़ी बात कही है। जयंत चौधरी ने कहा कि पीएम कौशल विकास योजना के फेज-4 में फ्यूचर स्किल को हम बदलेंगे।
नागौर दौरे पर Jayant Chaudhary
रोबोटिक, एआई, पर्यावरण बदलाव से जुड़े कोर्स को बढ़ावा देंगे। दरअसल इससे नौजवानों के लिए नए अवसर पैदा होंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना में राजस्थान के प्रदर्शन की जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सराहना की है और कहा कि इस योजना में राजस्थान में बहुत अच्छा काम किया है और 61 हजार लोग इससे लाभांवित हुए हैं।
नागौर दौरे पर केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के नागौर आगमन पर सम्मान समारोह रखा गया था। रालोद मुखिया जयंत चौधरी मुकाम से नागौर पहुंचे, जहां आमजन के साथ बैठक की है। मंत्री का स्वागत हुआ।
यह भी पढ़ें:Shamli पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर,आधा दर्जन से अधिक बाइक और अवैध असलाह बरामद…
बता दे कि इसके बाद राज्यमंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) खरनाल के लिए निकले, जहां वीर तेजाजी महाराज दर्शन के बाद दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान किया। केंद्रीय कौशल विकास को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने आईटीआई के संबंध में एक बड़ी बात कही।
जयंत चौधरी ने कहा कि देशभर की एक हजार आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा। दरअसल इन आईटीआई को नए संसाधन को नई तकनीक से मजबूत किया जाएगा, ताकि यहां कोर्स करने वाले छात्र और अपनी स्किल के अनुसार रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकें।