ब्यूरो रिपोर्टः राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) उत्तर प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी हैं. दरअसल आपको बता दे कि इसी कड़ी में शुक्रवार को रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने राष्ट्रीय लोकदल के कद्दावर नेता अनिल दुबे को राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है।
Jayant Chaudhary ने पार्टी के नेताओं को दी जिम्मेदारी
दरअसल इसके अलावा रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने डॉ. यशपाल बघेल और बिजनौर से सांसद चंदन चौहान को भी राष्ट्रीय महासचिव और अभिनय चौधरी को युवा रालोद का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है. बता दे कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के इसके पीछे की मंशा रही कि जब पार्टी के नेताओं को दायित्व सौंपेंगे तो पार्टी को मजबूत करने की दिशा में वे और तेजी से काम करेंगे।
यह भी पढेःMuzaffarnagar पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर बदमाश, कब्जे से अवैध हथियार बरामद…
और इसका फायदा भविष्य में राष्ट्रीय लोकदल को मिलेगा, वहीं आरएलडी के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे के राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत होने की जानकारी मिलते ही पार्टी के कई नेताओं ने बधाई दी. एक दूसरे को मिठाई खिलाई है, बता दे कि इस दौरान रालोद के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की है।