ब्यूरो रिपोर्टः रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने बीजेपी विधायक को लेकर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है, दरअसल उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक केतकी सिंह का एक बयान इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बलिया जिले में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर उनके द्वारा किए गए विवादित बयान ने न केवल प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया, बल्कि सहयोगी दलों की भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
Jayant Chaudhary ने बीजेपी विधायक के बयान का किया विरोध
केतकी सिंह ने यह मांग की थी कि बलिया के मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री पर पाबंदी लगाई जाए, और उनके लिए अलग से एक विंग या बिल्डिंग बनाई जाए, ताकि हिंदू समुदाय के लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। इस बयान के बाद रालोद के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने उन पर करारा तंज कसते हुए लिखा, “मोहतरमा, इलाज की जरूरत तो है। दरअसल बता दे कि बीजेपी विधायक ने ये बयान तब दिया था, जब यूपी सरकार ने हाल ही में यूपी के बलिया में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मंजूरी दी थी।
उसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, कि जब बलिया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है तो वहां मुस्लिमों के लिए अलग से वार्ड या विंग बना दिया जाए। उनका कहना था कि हिंदू समुदाय को त्योहारों के दौरान जैसे होली, दिवाली, रामनवमी और दुर्गापूजा, कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और इस कारण मुस्लिमों के लिए अलग व्यवस्था की जाए ताकि सभी समुदाय सुरक्षित महसूस कर सकें।
उन्होंने आगे कहा, “हमारा इलाज तो होना ही है, लेकिन अगर उनके लिए अलग वार्ड होगा तो हम भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। क्या पता किस चीज पर थूककर हमें मिल जाए। केतकी सिंह के इस बयान पर रालोद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने बीजेपी विधायक के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तंज करते हुए कहा, “मोहतरमा, इलाज की जरूरत तो है।
यह भी पढेःHoli के त्योहार में कहीं आपकी खुशियां न हो जाएं बेरंग, तो देखे ये रिपोर्ट…
वही जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने भी इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी विधायक को अपनी विधानसभा की व्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए, वरना जनता उन्हें इलाज दे सकती है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि जयंत चौधरी की पार्टी, रालोद, मुस्लिम समुदाय से काफी समर्थन प्राप्त करती है, और इस कारण उनके लिए यह बयान काफी संवेदनशील मुद्दा बन गया है।