ब्यूरो रिपोर्टः पीएम नरेंद्र मोदी सहारनपुर में आज एक जनसभा को संबोधित कर रहे है। आपको बता दे कि राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) के आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। रालोद पार्टी प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी दी गई है। हालांकि लोकदल के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जयंत की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से खराब हो गई है।
Jayant Chaudhary का सहारनपुर पहुंचने का कार्यक्रम निरस्त
इसीलिए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) नहीं पहुंच पाएंगे। बता दे कि गाड़ी खराब होने की वजह से जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) पीएम मोदी की जनसभा में शामिल नहीं हो पाएंगे। पीएम मोदी के सहारनपुर आने के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। दरअसल प्रशासन की ओर से रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
बता दे कि पीएम मोदी के आने से पहले ही पूरी सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। पुलिस की कई टीमें शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के लिहाज से तैनात कर दी गई हैं। वहीं जिस जगह पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे वहां भी हाई सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है।