ब्यूरो रिपोर्ट…. बागपत के खेकड़ा में गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में मिनी स्टेडियम का उदघाटन सात फरवरी को रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) करेंगे, रालोद जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों संग व्यवस्था देखकर कार्यक्रम की तैयारियों को देख कर मंथन किया, स्टेडियम में बास्केटबॉल, वॉलीवॉल और बैडमिनटन के कोट बने है, जयंत चौधरी ने युवाओं के खेल कूद के लिए गांधी इंटर कॉलेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने का वादा किया था।
Jayant Chaudhary 7 फरवरी को बागपत दौरे पर
तीन महीने पूर्व सांसद निधी के 51.92 लाख रुपये से कॉलेज परिसर में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरु हुआ, स्टेडियम का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है। वही आपको बता दे कि रालोद के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा के अनावरण का मुहूर्त भी निकल गया है, इसका अनावरण उनकी जयंती पर 12 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह करेंगे।
इसके लिए सीएम ने सहमति दे दी और रालोद ने कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी। छपरौली को चौधरी परिवार का गढ़ कहा जाता है और यहां के लोग इस परिवार से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की छपरौली कर्मभूमि रही है। वहां से आज तक चौधरी परिवार व उनकी पार्टी के ही विधायक बने हैं।
12 फरवरी को चौधरी अजित सिंह की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा और इसके लिए छपरौली में बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह (Jayant Chaudhary) आएंगे, जिसके लिए सीएम से सहमति मिल गई है। योगी जयंत के दौरे को लेकर अनुमान लगाए जा रहे है कि गन्ना भाव को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकता है।