ब्यूरो रिपोर्टः खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से है, जहां शुगर मिल पर 11 दिनो से बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना अभी भी जारी है। दरअसल इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant) ने भी अपना बयान दिया है, जयंत चौधरी (Jayant) ने शामली में धरना देने वाले किसानों को कहा है कि उन पर उनकी पूरी नजर है।
Jayant ने दिलाया भरोसा, कही ये बड़ी बात
जयंत चौधरी (Jayant) ने आगे कहा कि बीते दिनों से, मैं राजस्थान कार्यक्रम में हूँ, लेकिन ध्यान शामली, उत्तर प्रदेश में किसान पर है। जयंत चौधरी (Jayant) ने आगे कहा कि स्वस्थ निजी चीनी मिल उद्योग से अर्थव्यवस्था और किसान को लाभ है। किसान कल्याण को प्राथमिकता देते हुए, सरकार के नीतिगत प्रयास किसान को फसल के लाभकारी और उचित भुगतान के लिए हैं। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने आगे अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसान के प्रति संवेदनशील है और मुझे उम्मीद है प्रशासन सार्थक वार्ता के लिए पहल करेगा।
यह भी पढ़ें: शामली में farmers का धरना जारी, टिकैत ने भी दिया समर्थन
आपको बता दे कि इसी बीच आंदोलन को समर्थन देने के लिए गौरव टिकैत भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे है, और उन्होंने किसानों के इस आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि जब किसान आंदोलन की बागडोर खुद हाथों में ले लेता है तो वह आंदोलन सफल रहता है। उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी मांग है, जो मुद्दे हैं, वो उनका पूरा समर्थन करते हैं और किसानों के आंदोलन में वह उनके साथ खड़े है।