Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

Jawahar Navoday Vidyalay से बृहस्पतिवार रात कक्षा नौ का छात्र संदिग्ध हालात में हुआ लापता..

Jawahar Navoday Vidyalay से बृहस्पतिवार रात कक्षा नौ का छात्र संदिग्ध हालात में हुआ लापता..

ब्यूरो रिपोर्ट:  शामली। नवीन मुख्यालय के पास जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) से बृहस्पतिवार रात कक्षा नौ का छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया। सुबह पीटी के समय छात्र के न मिलने पर विद्यालय प्रशासन में अफरातफरी मच गई। विद्यालय की ओर से परिजनों को छात्र के लापता होने के बारे में सूचना दी गई। परिजनों की सूचना पर आदर्श मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव सिलावर निवासी संजीव धीमान शहर में वीवी इंटर कॉलेज रोड पर फर्नीचर की दुकान करते है। उनका पुत्र आर्यन धीमान जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) में कक्षा नौ का छात्र है।

Jawahar Navoday Vidyalay से बृहस्पतिवार रात कक्षा नौ का छात्र संदिग्ध हालात में हुआ लापता..

शुक्रवार सुबह छह बजे पीटी के दौरान छात्र उपस्थित नहीं मिला तो उसकी तलाश की गई तो वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक को उनके घर भेजकर जानकारी ली तो पता चला कि वह घर भी नहीं पहुंचा। छात्र के लापता होने से परिजन विद्यालय पहुंचे। परिजनों ने विद्यालय स्टाफ के साथ कैंपस में काफी देर तक सर्च किया, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद छात्र के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) में पहुंचकर छात्र के बारे में जानकारी ली और जांच पड़ताल की, लेकिन उसका कहीं पर भी पता नहीं चल सका।

Jawahar Navoday Vidyalay

परिजनों ने पुलिस से अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस व विद्यालय प्रशासन से छात्र की सकुशल बरामदगी की मांग की। एसपी अभिषेक का कहना है कि जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) से छात्र के गायब होने की सूचना मिली है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छात्र की जल्द बरामदगी की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय में हॉस्टल की तरफ लगे तीन सीसीटीवी कैमरे खराब मिले और चार कैमरे चालू हालत में पाए गए। प्रधानाचार्य किरण प्रकाश ने बताया कि विद्यालय में कुल 27 कैमरे लगे हैं. हॉस्टल की तरफ लगे  4 कैमरे चालू हालत में है. 3 कैमरे करीब एक माह पहले खराब हो गए थे, जिन्हें ठीक कराने के लिए भेजा गया है.

Jawahar Navoday Vidyalay से बृहस्पतिवार रात कक्षा नौ का छात्र संदिग्ध हालात में हुआ लापता..


 
छात्र के लापता होने की सूचना देने के लिए परिजन पहले आदर्श मंडी थाने पहुंचे। वहां पर उन्हें विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) भैंसवाल के रकबे में होने के कारण उन्हें गढ़ीपुख्ता थाने पर भेज दिया गया। गढ़ीपुख्ता पुलिस ने बताया कि पूर्व में कुकर्म का मामला आदर्श मंडी थाने पर दर्ज हुआ था। इसलिए इसकी रिपोर्ट भी आदर्श मंडी थाने पर दर्ज की जाएगी। हालांकि गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने विद्यालय पहुंचकर जांच-पड़ताल की। इसके बाद परिजन फिर थाना आदर्श मंडी पहुंचे। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *