WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Jasprit Bumrah के जैसा बनना मुश्किल, वह हैं अलग तरह के गेंदबाज आकाशदीप

ब्यूरो रिपोर्ट…. भारतीय टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की। आकाश दीप ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक अलग तरह के गेंदबाज हैं जिनकी तरह बनना मुश्किल है लेकिन अगर आपको उनकी सलाह मिल जाए तो आप बेहतर गेंदबाज बन सकते हैं। आकाश दीप ने रोहित शर्मा को सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान करार दिया।

सात टेस्ट मैच खेल चुके भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप का कहना है कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला, जिससे भविष्य में काफी मदद मिलेगी। पिछले साल इंग्लैंड के विरुद्ध रांची में पदार्पण करने वाले आकाश दीप ऑस्‍ट्रेलिया में ब्रिसबेन और मेलबर्न टेस्ट में खेले।

Jasprit Bumrah के जैसा बनना मुश्किल

 

Jasprit Bumrah के जैसा बनना मुश्किल, वह हैं अलग तरह के गेंदबाज आकाशदीप

रोहित को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताने वाले आकाश ने कहा कि टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक अलग तरह के गेंदबाज हैं, जिनकी तरह बनना मुश्किल है, लेकिन उनकी सलाह से आप बेहतर गेंदबाज बन सकते हो। आकाश दीप से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। मेरा हमेशा से ही सपना रहा था कि भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलूं।

Jasprit Bumrah के जैसा बनना मुश्किल, वह हैं अलग तरह के गेंदबाज आकाशदीप

यह भी पढ़ेः Love Rashifal 16 January 2025: आयुष्मान और सौभाग्य योग के कारण लव लाइफ में आएंगी खुशियां

Jasprit Bumrah के जैसा बनना मुश्किल, वह हैं अलग तरह के गेंदबाज आकाशदीप

मुझे लगता है कि आज भी टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है क्योंकि उसमें आपकी शारीरिक और मानसिक क्षमता का पता लगता है। आप कितनी देर तक सही जगह पर गेंदबाजी कर सकते हैं।मुझे लगता है कि जो लोग क्रिकेट समझते हैं, वह टेस्ट क्रिकेट का ज्यादा आनंद लेते हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया में जाकर एक तेज गेंदबाज के रूप में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मुझे नहीं लगता कि खुद में सुधार करने व सीखने और खुद को साबित करने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर कोई जगह हो सकती है। भले ही यह मेरा पहला दौरा था, लेकिन अनुभव बहुत शानदार रहा था। मैंने वहां से काफी कुछ सीखा, जो भविष्य में काफी मदद करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top