ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और मैनपुरी सदर से विधायक जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने महाकुंभ से लेकर कोरोना तक के समय में अखिलेश के बयानों पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने अखिलेश यादव के चरित्र पर भी सवाल उठाया है।
Jaiveer Singh ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने कहा कि आज 50 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अब जब इतने लोग आयोजन के साक्षी बन गए हैं तो कौन अखिलेश जी की सुनने वाला है ? चुपके से डुबकी लगाते हैं और लौटकर आलोचना करते हैं। जिस दिन से महाकुंभ का आयोजन शुरू हुआ उस दिन से कुछ सकारात्मक किया नहीं। बस इतना किया कि चुपके से जाकर डुबकी लगा आए।
यह भी पढेः सपा विधायक Nahid Hasan को अदालत ने सुनाई 100 रुपये अर्थदंड की सजा
मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने आगे कहा कि यही काम इन्होने कोरोना में भी किया था। कोरोना वैक्सीन का विरोध किया और चुपके से टीकाकरण खुद का करा लिया। इनका दोहरा चरित्र देश और दुनिया को दिखाई पड़ रहा है। ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। इनकी बातों को सबलोग बहुत निगेटिविटी के साथ ले रहे हैं।