ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है, और इसी दौरान ताजमहल में बंदरों के मुद्दे पर अखिलेश यादव और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। अखिलेश यादव ने ताजमहल में बंदरों से परेशानी पर पोस्ट की थी जिस पर जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली और सोच बंदरों जैसी है। उन्होंने यह भी कहा कि ताजमहल को रात में कृत्रिम रोशनी में खोले जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
Jaiveer Singh और अखिलेश यादव के बीच छिड़ गई जुबानी जंग
दरअसल ताजमहल में बंदरों से परेशानी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पोस्ट पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पलटवार किया है। ताजनगरी में परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में सपा प्रमुख पर तंज करते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि उनकी कार्यशैली और सोच बंदरों जैसी है। उन पर क्या बात की जाए। इस अवसर पर उन्होंने ताजमहल को रात में कृत्रिम रोशनी में खोले जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने की भी बात कही। पर्यटन मंत्री (Jaiveer Singh) परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में मीडिया से बात कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं पहुंच पाई अभी Cold , प्रदूषण बढ़ने से चारों तरफ छाई हुई धुंध…
अखिलेश यादव द्वारा ताजमहल और उसके समीप पर्यटकों पर बंदरों के हमले की पोस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा, उनकी सोच और कार्य शैली बंदरों वाली है। वह बंदरों से भयभीत भी बहुत रहते हैं। इसी पर उनसे पूछा गया कि क्या वह सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को बंदर कह रहे हैं। दरअसल इस पर जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने कहा कि नहीं, वह उनकी सोच और कार्यशैली को बंदर जैसा कह रहे हैं। जयवीर सिंह ने कहा, कि अखिलेश यादव के समय 2017 तक प्रदेश में 17 करोड़ पर्यटक आते थे, आज पर्यटकों की संख्या 70 करोड़ से अधिक हो चुकी है। अखिलेश को इस पर बात करनी चाहिए।