ब्यूरो रिपोर्टः राजधानी दिल्ली-NCR में बीते कई दिनों से बारिश (Rain) की एक बूंद नहीं गिर रही है। वहीं महाराष्ट्र में कई जगहों पर बीती रात झमाझम बारिश (Rain) हुई। जिसके बाद मौसम कुछ ठंडा हो गया है। बता दे कि अगर पहाड़ों पर नजर डालें तो पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक दे दी है। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में बद्रीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड में भी बर्फबारी देखने को मिली। दरअसल जिसके बाद लोगों ने शॉल और स्वेटर निकाल लिए हैं। भले ही पहाड़ी इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी हो लेकिन राजधानी दिल्ली में गर्मी बरकरार है।
Rain, तो आज दिल्ली में निकलेगी धूप
अभी भी लोग रात होते-होते AC ऑन करके सो रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले 10 दिनों तक मौसम ऐसे ही उमस भरा रहने वाला है। जिसकी वजह से दिल्ली के लोगों को गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी। आपको बता दे कि आज दिन में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है और आने वाले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई गिरावट नजर नहीं आएगी। दरअसल अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही शीतलहर ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है।
यह भी पढ़ें: यूपी Government की दीपावली से पहले बल्ले-बल्ले, केंद्र से मिले इतने करोड़ रुपये…
गुरुवार, 10 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी (Rain) हुई है। बता दे कि इसके साथ ही सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश (Rain) हो सकती है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।