ब्यूरो रिपोर्ट: अमेठी (Amethi) संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने मेदन मेवई, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने एसपीएन इंका में मतदान किया। जिले में सुबह 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान हुआ। बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई हैं। मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह बरकरार है। मतदाताओं का कहना है कि लोकतंत्र का यह महापर्व है, इसमें सभी को बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।
(Amethi) गौरीगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बने बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई। यहां पर मतदान करने के बाद बाहर निकले शिव कुमार का कहना था कि मतदान ही वह अधिकार है, जो हमें यह एहसास दिलाता है कि लोकतंत्र के असली भाग्य विधाता हम हैं। बुजुर्ग अमीना बेगम का कहना है कि सभी को मतदान करना चाहिए, हमने भी मतदान किया है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। हर कोई मतदान के उल्लास में डूबा नजर आ रहा है।
Amethi में 11 बजे तक 27 फीसदी हुई वोटिंग
वोट करने के बाद भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि आप मतदान केंद्र पर जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें। भारत और भारत के भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। हम सब इसके सहभागी बनें। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि विकसित भारत के संकल्प के साथ एवं गरीब कल्याण व महिला शक्ति को समर्पित गरीब एक नेता और एक राष्ट्रभक्त को मैंने अपना मत दिया। अभिलाषी हूं कि जनता भी अपना आशीर्वाद देगी
चुनाव प्रचार बंद होने व मतदान से पहले तक सियासी समीकरण साधने की जद्दोजहद रविवार को पूरे दिन होती रही। दलों के रणनीतिकार दफ्तरों में बैठकर तैयारी में जुटे रहे। क्षेत्रवार, बूथवार रिपोर्ट तैयार कराने के साथ ही सोशल मीडिया पर पार्टी प्रत्याशी के साथ ही अन्य नेताओं ने कमान संभाले रखी।
चुनाव प्रचार थमने के बाद ही वह मौका होता है, जिसमें माहौल करवट लेता है। ऐसे में नेताओं, प्रत्याशियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने माहौल बनाए रखने और दूसरों का खेल बिगाड़ने में पूरी ताकत लगा दी। अमेठी में भी कुछ ऐसा ही चलता रहा। चुनाव प्रचार थमने के बाद उम्मीदवार और कार्यकर्ता क्षेत्र में सक्रिय हो गए।
शनिवार आधी रात और रविवार को पूरे दिन यही सिलसिला चला। इसके लिए किसी ने फोन का सहारा लिया तो किसी ने सोशल मीडिया को माध्यम बनाया। रसूखदार और समाज में अपनी पकड़ रखने वालों के पास नेताओं के फोन घनघनाते रहे। कहीं पर कोई मतदाता सूची को खंगालने के साथ अपने परंपरागत वोट बैंक को मतदान स्थल पर पहुंचाने की रणनीति तैयार करता दिखा, तो कहीं समीकरण तय करने की कवायद चलती रही।
भाजपा से जुड़े सूत्रों का दावा रहा कि उम्मीदवार के पक्ष में बना माहौल कायम रखने के लिए मतदान से पहले तक कोशिश होती रही। अमेठी (Amethi) के भाजपा नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया। एक-एक कार्यकर्ता कम से कम अपने 50 मित्रों से फोन पर संपर्क में जुट गए।
मजबूती का दावा करने वाली कांग्रेस और उसके नेता, कार्यकर्ता भी सक्रिय हैं। सभी लोगों को पार्टी हाईकमान से निर्देश हैं कि गांव क्षेत्र के लोग अपने संबंधियों से संपर्क बनाए रखें। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बूथ अध्यक्षों व पुरवा प्रभारियों को सक्रिय किया गया है।