Posted inखबर / बॉलीवुड

  isha malviya ने अभिषेक कुमार को मारा धक्का, समर्थ जुरैल पहुंचे बीच बचाव करने, हंगामा..

  isha malviya ने अभिषेक कुमार को मारा धक्का, समर्थ जुरैल पहुंचे बीच बचाव करने, हंगामा..

ब्यूरो रिपोर्ट: बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीय (isha malviya) ने खूब जमकर हंगामा किया। घर में हर दिन नए-नए इक्वेशन देखने को मिलते रहते है। बिग बॉस 17 शो का अब एक नया प्रोमो सामने आया है, इसमें ईशा मालवीय और उसके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक के बीच में भयंकर झगड़ा देखने को मिल रहा है।

  isha malviya ने अभिषेक कुमार को मारा धक्का, समर्थ जुरैल पहुंचे बीच बचाव करने, हंगामा..

शो में ईशा मालवीय(isha malviya) अभिषेक को धक्का भी मारती हुई दिखाई दी। अभिषेक ईशा मालवीय(isha malviya) से कहते हैं, अब तो तुम्हारा असली चेहरा सामने आ ही गया है। अब तो सब पता चल ही गया तुम्हारे बारे में। अब तू थोड़ी बोलेगी निकल अब यहां से। ईशा कहती हैं बदतमीजी मत कर मुझसे, अभिषेक कहते हैं करूंगा, इसके बाद ईशा अभिषेक को धक्का मारती हैं, तो अभिषेक कहते हैं धक्का क्यों मार रही है।

isha malviya ने अभिषेक कुमार को मारा धक्का

उसके बाद समर्थ आकर बीच-बचाव करते हैं और वो अभिषेक को ऐसा करने से रोकते हैं। अभिषेक और ईशा मालवीय(isha malviya) के बीच का झगड़ा बहुत बढ़ जाता है। सभी घरवालें उन्हें रोकते हैं। बिग बॉस 17 में की इक्वेशन की बात करें तो दोनों एक्स कपल हैं। ईशा और अभिषेक जब शो में आए तो उस वक्त भी दोनों के बीच में काफी लड़ाई हुई थी। दोनों सलमान खान के सामने एक दूसरे पर खुब आरोप लगाते हुए दिखे।

  isha malviya ने अभिषेक कुमार को मारा धक्का, समर्थ जुरैल पहुंचे बीच बचाव करने, हंगामा..

हालांकि जब वो घर में गए तो धीरे-धीरे उन्होंने झगड़ा खत्म कर लिया। लेकिन फिर कहानी में ट्विस्ट आया और ईशा मालवीय(isha malviya) के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ की एंट्री हुई।ईशा ने शुरू में तो समर्थ को बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया था, लेकिन फिर बाद में मान लिया था और माफी भी मांगी थी। समर्थ के बिग बॉस में आने के बाद अभिषेक ने ईशा से दूरी बनाई।

आपको बता दें, पिछले वीकेंड के वार के बाद से ईशा खानजादी पर उनकी सेहत और कई अन्य चीजों को लेकर भद्दे कमेंट्स कर रही हैं। अभिषेक को ये बात पंसद नही आ रही है। ईशा खानजादी के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर भी उन पर तंज कसती रही हैं, और उन्हें झूठा कहती रही हैं। फिर भी खानजादी ने कभी भी उन टिप्पणियों पर पलटवार कर कोई जवाब नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *