ब्यूरो रिपोर्टः 2024 की तैयारियों को लेकर बुधवार यानी कल लखनऊ में बीजेपी (BJP) के प्रदेश पदाधिकारियों की बडी बैठक हुई थी, आपको बता दे कि बीजेपी(BJP) की बैठक में बीजपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए थे, इसी बीच दुष्यंत गौतम ने एक बडा बयान दिया था।
BJP की बैठक में बनी खास रणनीति
उन्होने कहा था कि 2024 लोकसभा चुनवा की लड़ाई विकसित भारत के लिए है. और इसके लिए हमे बूथ पर परिश्रम करना होगा. आगे कहा कि बूथ पर मोर्चा लेने का काम बूथ अध्यक्ष का होता है. दुष्यंत गौतम ने आगे कहा कि मजबूत बूथ अध्यक्ष बूथ विजय का आधार होता है।
पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन का एक-एक क्षण राष्ट्र की उन्नति तथा देश के नागरिकों की आत्मनिर्भरता के लिए समर्पित है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश प्रदेश आर्थिक व सामरिक रूप से मजबूत हुआ है, और गरीब, गांव, किसान आर्थिक सम्पन्न हुआ. नरेद्रं मोदी 3 बार देश के पीएम बनें और विकसित भारत का संकल्प पूर्ण हुआ।
दरअसल इसके लिए प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को काम देने और समीक्षा करने की रणनीति पर काम करना है, भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व का ही परिणाम है भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने आगे कहा कि बीजेपी (BJP)पार्टी लगातार जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी है और बीजेपी (BJP)चुनावों में जीत हासिल करती रही है।